ETV Bharat / state

'वित्त मंत्री को स्वास्थ्य मंत्री बना देना चाहिए, अर्थव्यवस्था की तरह कोरोना को भी मात दे देंगी'

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 5:00 PM IST

शाहबाद में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज सभी व्यवस्थाएं बर्बाद हो गई हैं और देश में आर्थिक आपातकाल की हालत है. उन्होंने कहा कि गिरती अर्थव्यवस्था से प्रति व्यक्ति आय 15 हजार रुपये सालाना तक गिर जाएगी.

randeep singh surjewala statement on nirmala sitharaman for a falling economy
रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रवक्ता, कांग्रेस

शाहबाद: हरियाणा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला शुक्रवार को शाहबाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुरजेवाला ने कहा पीएम मोदी के राज में जीडीपी पताल तक जा पहुंची है.

वित्त मंत्री पर सुरजेवाला ने साधा निशाना

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज सभी व्यवस्थाएं बर्बाद हो गई हैं और देश में आर्थिक आपातकाल की हालत है. उन्होंने कहा कि गिरती अर्थव्यवस्था से प्रति व्यक्ति आय 15 हजार रुपये सालाना तक गिर जाएगी. इस दौरान उन्होंने चुटकी भी ली कि जिस तरह से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महोदया ने जीडीपी को गिराया है. अगर उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बना दें तो वह कोरोना को भी मात दे सकते हैं.

देश की अर्थव्यवस्था पर क्या बोले रणदीप सुरजेवाला, देखिए वीडियो

केंद्रीय मंत्री रविशंकर है फेसबुक के मेन ऐजेंट

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद फेसबुक के मुख्य एजेंट की भूमिका में है. उन्होंने कहा कि फेसबुक और व्हाट्स ऐप ने माना है कि उसके माध्यम से दुष्प्रचार फैलाया गया. उन्होंने मार्क जुकरबर्ग ने आश्वासन दिया है कि फेसबुक इस सारे मामले की जांच करेगा. उन्होंने केंद्रीय संसदीय समिति से इस प्रकरण की जांच की मांग की.

randeep singh surjewala statement on nirmala sitharaman for a falling economy
डॉक्टर्स को पीपीई किट और मास्क बांटते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला

इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि पूर्व विधायक अनिल नंतोड़ी व अन्य कांग्रेस के साथियों के साथ मिलकर कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद और हिसार जिले में सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स को पीपीई किट, N95 मास्क, हैंड सैनिटाइजर, सोडियम हाइड्रोक्लोराइड सॉल्यूशन को पुलिसकर्मी और पत्रकारों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हिसार में नकली घी बनाने वाली दो फैक्ट्री पकड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.