ETV Bharat / state

मजदूरों पर लॉकडाउन की आफत: पापी पेट पर पत्थर रखकर हरियाणा से फिर घर भाग रहे प्रवासी

author img

By

Published : May 3, 2021, 4:01 PM IST

Updated : May 3, 2021, 4:16 PM IST

हरियाणा सरकार की तरफ से एक हफ्ते का लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद प्रदेश के शहर-शहर से मजदूरों ने पलायन शुरू कर दिया है. अपने घरों की ओर लौट रहे मजदूरों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.

kurukshetra lockdown labour migration
हरियाणा में लॉकडाउन के पहले ही दिन शुरू हुआ पलायन

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में लॉकडाउन के पहले ही दिन मजदूरों के पलायन की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से भी मजदूरों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. ईटीवी भारत की टीम ने कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर मजदूरों से बातचीत की, जो लॉकडाउन लगने के बाद ट्रेन से अपने घरों की ओर रवाना हो रहे थे.

प्रवासी मजदूरों का कहना है कि उन लोगों को पहले सरकार ने कहा था कि हरियाणा के अंदर सभी मजदूर काम करें, यहां पर लॉक डाउन नहीं लगेगा. सरकार ने अचानक लॉकडाउन लगा दिया. जिसके चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यहां सब कुछ बंद है काम धंधा भी एकदम से बंद हो गया और ना ही उनके पास कुछ खाने का साधन है. अब वह लोग अपने गांव जाएंगे और अपने गांव में खेती-बाड़ी या दूसरे काम करेंगे.

हरियाणा में लॉकडाउन के पहले ही दिन शुरू हुआ पलायन, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- आज से 7 दिन के लिए हरियाणा बंद, सिर्फ इन चीजों के लिए रहेगी छूट

बता दें कि हरियाणा सरकार की तरफ से बार-बार दावा किया गया था कि प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा. खुद मुख्यमंत्री और गृहमंत्री अनिल विज कह चुके थे कि हरियाणा में लॉकडाउन नहीं लगेगा. इसके बावजूद हरियाणा सरकार ने 3 मई से एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी. ऐसे में पिछले साल जैसे हालात ना हो जाएं, इसके लिए मजदूरों ने समय रहते घर वापस जाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़िए: कोरोना संकट: पंचकूला में अगर किसी भी तरह की जरूरत है तो इन नंबरों पर मिलेगी मदद

Last Updated : May 3, 2021, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.