ETV Bharat / state

अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कुरुक्षेत्र पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

author img

By

Published : Jan 9, 2020, 11:08 AM IST

6 जनवरी को अवैध शराब की दुकान के पास कुछ शराबियों ने दो सगे भाइयों के साथ झगड़ा किया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि शराबियों ने दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे का इलाज अस्पताल में जारी है.

Kurukshetra police conducted a search operation
अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कुरुक्षेत्र पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

कुरुक्षेत्र: गांधीनगर में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि गांधीनगर में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. जिसकी वजह से अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सर्च अभियान चलाया.

6 जनवरी को दो भाइयों पर हुआ जानलेवा हमला
बता दें कि 6 जनवरी को अवैध शराब की दुकान के पास कुछ शराबियों ने दो सगे भाइयों के साथ झगड़ा किया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि शराबियों ने दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे का इलाज अस्पताल में जारी है.

अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कुरुक्षेत्र पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री से मेरे अच्छे संबंध हैं और CID गृह विभाग का हिस्सा है, जानें विज ने ये क्यों कहा?

सर्च ऑपरेशन में पुलिस खाली हाथ
इसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि इस दौरान पुलिस को सभी दुकानें खाली मिली. सर्च ऑपरेशन के दौरान गांधीनगर मार्केट में किसी दुकान पर अवैध शराब नहीं बेची जा रही थी. राजुकमार एएसआई ने कहा कि सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा.

Intro:कुरुक्षेत्र के गांधीनगर इलाके में लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर कल पुलिस ने गांधीनगर इलाके में एक सर्च अभियान चलाया बार-बार सूचना मिल रही थी कि गांधीनगर में अवैध शराब की बिक्री अधिक है जो कि हर दिन नई घटनाओं का कारण बन रही है पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यहां पुलिस ने देर रात सर्च अभियान चलाया
गौरतलब है कि गांधीनगर में 2 दिन पहले अवैध शराब की दुकान पर खड़े कुछ युवकों ने दो भाइयों के साथ झगड़ा कर दिया था और उसके बाद शराब के नशे में धुत इन युवकों ने दोनों भाइयों को चाकू से घायल कर दिया था और उसके बाद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी बल्कि दूसरा अस्पताल में उपचाराधीन है परिजनों की शिकायत थी गांधीनगर मैं शराब की अवैध शराब की दुकानें पर शराब पीने के बाद उन युवकों ने नशे की हालत में उनके बेटे की हत्या की है जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और छापेमारी शुरू कर दी हालांकि पुलिस को सभी दुकानें खाली मिली और एएसआई राजकुमार ने बताया कि भविष्य में यह अभियान जारी रहेगा और किसी प्रकार का कोई भी क्राइम यहां नहीं होने दिया जाएगा

बाईट:-राजकुमार एएसआई


Body:1


Conclusion:1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.