ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में सपेरों की कलाकारी बनी लोगों की पहली पसंद, बीन की धुन पर जमकर थिरक रहे शैलानी

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 9:17 PM IST

Gita Mahotsav in Kurukshetra
Gita Mahotsav in Kurukshetra

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (Gita Mahotsav in Kurukshetra) शुरू हो चुका है. इस महोत्सव में कई कलाकार लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. इसी तरह यहां सपेरों की कलाकारी भी शैलानियों के लिए मनोरंजन का केंद्र बन रही है.

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (Gita Mahotsav in Kurukshetra) चल रहा है. जिसमें सैकड़ों कलाकार पहुंचकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. ईटीवी भारत आपको ऐसे मनोरंजन करने वाले कलाकारों के बारे में दिखा रहा है. अब हम आपको मिलाएंगे बीन कलाकारों (been sapera artist in gita mahotsav) से जो अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में अपनी कलाकारी से लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. पानीपत के वजीरपुर गांव से आए सपेरों की टोली के मुख्य कलाकार विनोद नाथ ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर आ रहे हैं और यहां पर आए हुए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वह अपने बीन तुंबा की कलाकारी से लोगों को मनोरंजन कर रहे हैं. सपेरा जाति आदिकाल से चलती आ रही है जो सांपों को पकड़ने के साथ-साथ सांप के खेल लोगों को दिखाया करते थे, लेकिन जब से सरकार ने सांप पकड़ने पर पाबंदी लगाई है तब से सपेरा जाति के लोग अपने बीन तुम्बा बजाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं और अपना परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में सपेरों की कलाकारी बनी लोगों की पहली पसंद, बीन की धुन पर जमकर थिरक रहे शैलानी

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और योग गुरु रामदेव

जब यह सपेरों की टोली अपना बीन तुम्बा बजाते हैं तो एक अलग ही समा बांध देते हैं. जिसको देखकर लोग उनकी बीन पर नाच उठते हैं. विनोद नाथ ने कहा कि पहले सांपों का खेल दिखाने से वह अपनी रोजी-रोटी चला रहे थे, लेकिन अब पाबंदी के कारण उनको अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है. उनके गांव में एकमात्र वह सबसे कम आयु के बीन बजाने वाले सपेरे हैं जो बीन बजाते हैं.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (Kurukshetra Gita Mahotsav) में 2 से 19 दिसंबर तक सरस और शिल्प मेला चल रहा है तथा मुख्य मंच के कार्यक्रम 14 दिसंबर तक चलेंगे और 14 दिसंबर को गीता जयंती के पावन पर्व पर दीपोत्सव कार्यक्रम भी होगा. ये कार्यक्रम भी एक अदभुत कार्यक्रम होगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Dec 18, 2021, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.