ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में चल रही 57वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न

author img

By

Published : Nov 17, 2019, 9:03 AM IST

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के मैदान में आयोजित 3 दिवसीय 57वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता का संपन्न शनिवार को हुई, जिसमें 70 कॉलेज के 700 प्रतिभागियों ने लिया भाग.

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में चल रही 57वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न

कुरुक्षेत्र: 57वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले 70 कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया था. एथलेटिक्स मीट में पुरुष प्रतिभागियों में से बेस्ट एथलीट पानीपत के एसडी कॉलेज के छात्र विक्रांत मलिक को चुना गया और महिला बेस्ट एथलीट डीएवी कॉलेज चीका की कमलजीत को चुना गया.

स्पोटर्स डायरेक्टर दिनेश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान ऑल इंडिया स्पोटर्स मीट बेंगलुरु के लिए क्वालीफाई के लिए भी प्रतियोगिता हुई. जिसमें हाफ मैराथन के लिए अनिता रानी ने 10 किलोमीटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी जगह बनाई है. वहीं क्वालीफाई करने वाली छात्रा अनिता रानी का कहना है कि उनके पास सुविधाओं का अभाव है. लेकिन मैं मेहनत कर अपने देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाना चाहती हूं.

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता.

क्वालीफाई करने वाले छात्र (महिला)

  • अनिता रानी एसए जैन कॉलेज अंबाला (हॉफ मैराथन)
  • कमलजीत डीएवी कॉलेज चीका


ये भी पढ़ें:'मौत' बांट रहा पराली का धूआं, जीरो विजिबिलिटी से आपस में टकराए वाहन

क्वालीफाई करने वाले छात्र (पुरुष)

  • हरप्रीति गुरुनानक कॉलेज यमुनानगर (110 मीटर रिले रेस)
  • रोहित गुरुनानक कॉलेज यमुनानगर (हाई जंप)
  • अक्षय गुरुनानक कॉलेज यमुनानगर (हॉफ मैराथन)
  • जनवीर मलिक एसडी कॉलेज पानीपत

ये भी पढ़ें:17 से 24 नवंबर कांग्रेस करेगी हरियाणा में प्रदर्शन, कुमारी सैलजा करेंगी अगुवाई

Intro:कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में खेल विभाग की ओर से आयोजित 57 वी वार्षिक एथलीट मीट प्रतियोगिता आज संपन्न हुई

इस प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र विश्व विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले 70 कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया था एथलीट मीट्स में पुरुष प्रतिभागियों में से बेस्ट एथलीट पानीपत के एस डी कॉलेज के छात्र विक्रांत मलिक को चुना गया और महिला प्रतिभाग वैसे बेस्ट एथलीट कमलजीत को डीएवी कॉलेज चिका को चुना गया
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर दिनेश राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 70 कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया था क्वालीफाई करने वाले छात्र बेंगलुरु यूनिवर्सिटी के एथलीट मीत में हिस्सा लेंगे 21 किलोमीटर वह 10 किलोमीटर में प्रथम स्थान हासिल करने वाली अनीता ने बताया कि उनके पास सुख सुविधाओं का अभाव होते हुए भी उसने प्रथम स्थान हासिल किया है और उसका सपना अपने देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाना है वही बेस्ट एथलीट चुनी गई कमलजीत कौर का कहना है कि बेस्ट एथलीट चुनने का श्रय अपने कोच सुरेंदर को देती है।
जीते कोई सभी प्रतिभागी बेंगलुरु यूनिवर्सिटी में होने जा रहे ऑल इंडिया एथलीटस मीट में हिस्सा लेंगे

बाईट:-दिनेश राणा डायरेक्टर स्पोर्ट्स कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी

बाईट:-अनिता
बाईट:-कवलजीत कौर
बाईट:-सुरेंदर कोच


Body:1


Conclusion:1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.