ETV Bharat / state

करनाल में श्मशान घाट से मिला युवक का शव, हत्यारों ने मारने के बाद आंख निकाल ली

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 3:08 PM IST

करनाल में एक युवक की बेरहमी से हत्या (Youth Murder in Karnal) कर दी गई. फुसगढ़ के श्मशान घाट में मृतक का शव बुरी हालत में मिला. आस पास के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. फिलहाल शव की पहचान भी नहीं हो पाई है.

Youth Murder in Karnal
Youth Murder in Karnal

करनाल: सीएम सिटी करनाल (Fusgarh Village Karnal) के फुसगढ़ में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पहले तो कुछ लोगों ने एक युवक की हत्या (Youth Murder in Karnal) कर दी और मौत के बाद भी उसके शव के साथ बर्बरता की गई. युवक की हत्या करने के बाद हत्यारों ने उसकी आंख तक निकाल ली. युवक का शव श्मशान घाट में पड़ा मिला. फिलहाल शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. युवक के हाथ पर सचिन नाम लिखा हुआ. पुलिस उसकी शिनाख्त करने में लगी है. सेक्टर 32, 33 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार करनाल के गांव फुसगढ़ के शामशान घाट में बुधवार को एक व्यक्ति कूड़ा बिनने के लिए गया था. जब वह शामशान घाट के अंदर गया तो उसे एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. जब पास जाकर देखा तो शव बुरी तरह से क्षत विक्षत था. उसकी आख से खून निकल रहा था, जैसे ही आसपास के लोगो को जानकारी दी गई. उसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और FSL टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए. जब पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास छानबीन की गई तो पता लगा कि इस शमशान घाट को नशेड़ियों ने अपना अड्‌डा बना रखा है. वहीं नशे के इंजेक्शन भी पड़े मिले.

Youth Murder in Karnal
Youth Murder in Karnal

सेक्टर 32 थाना के SHO रामफल ने बताया कि अभी तक प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि मृतक के साथ में नशा करने के बाद किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसकी हत्या कर दी गई. जिसके बाद आरोपियों ने व्यक्ति की हत्या कर उसकी आंख निकाली. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इस हत्या के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.