ETV Bharat / state

ATM से पैसा निकालने से पहले हो जाएं सावधान, चोरों की ये नई तरकीब सुनकर पकड़ लेंगे अपना सिर

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 5:07 PM IST

अगर आप एटीएम से रुपये निकालने जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि चोरों ने चोरी करने का नया तरीका ढूंढ (Unique ATM theft in Karnal) लिया है. चोर एटीएम मशीन में स्टील की पत्तियां लगाकर रुपये चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. करनाल डिटेक्टिव स्टाफ ने ऐसे दो चोरों को गिरफ्तार किया है.

ATM thieves arrested in Karnal
करनाल में एटीएम से चोरी

करनालः हरियाणा के करनाल में डिटेक्टिव स्टाफ ने ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया (ATM thieves arrested in Karnal) है जो एटीएम में स्टील की पत्तियां डालकर रुपये चोरी करते थे. दरअसल चोरी का ये नया तरीका है. चोर एटीएम मशीन में पत्तियां लगा कर आस-पास छिप जाते थे. जब कोई रुपये निकलवाता था तो कुछ नोट इन पत्तियों में फंस जाते थे और पूरे रुपये (atm theft in karnal) नहीं निकलते थे.

11 सितम्बर को पुलिस थाना रामनगर में कैनरा एटीएम से लाखों रुपये चोरी कि शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता आकाश दीप ने बताया कि वह राईटर बिजनैस सर्विस कम्पनी में चैनल मैनेजर है. उसने बताया कि रामनगर स्थित कैनरा एटीएम पर पिछले काफी समय से कोई व्यक्ति मशीन के साथ छेडछाड़ करके रुपये निकाल (Unique ATM theft in Karnal) रहा है. इस संबंध में थाना रामनगर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया.

तफ्तीश के दौरान 13 सितम्बर को दो आरोपियो साकेत खेतान व अफरोज खान को रामनगर से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को 14 सितम्बर को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी पिछले करीब तीन महीने से ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे. आरोपी कैनरा बैंक के एटीएम को निशाना बनाते थे. खास बात ये भी है कि चोर केवल कैनरा बैंक के एटीएम को ही निशाना (Canara bank atm theft in karnal) बनाते थे.

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी एटीएम से रुपये निकलने वाली जगह पर स्टील की पत्तियां से बना कुछ उपकरण फिट कर देते थे. जब कोई व्यक्ति एटीएम से रुपये निकालने के लिए आता तो सारी प्रक्रिया के बाद भी उसके रुपये नही निकलते थे. क्योंकि उनमें से कुछ रुपये पत्ती में फंस जाते थे. बाकी एटीएम के कैश बाक्स में गिर जाते थे. व्यक्ति के जाते ही आरोपी अपनी पत्ती को रुपयों सहित निकालकर फरार हो जाते थे. ये रुपये व्यक्ति के खाते में तो वापिस पंहुच जाते थे लेकिन बैंक के खाते से कट जाते थे. जिससे बैंक को भारी नुकसान हो रहा था. जांच में ये भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने फेसबुक से वीडियो देखकर एटीएम मशीन से फ्रॉड का ये तरीका सीखा था.

चोरी की इन वारदातों से कैनरा बैंक का प्रबंधन परेशान था. आरोपियों ने ऐसे ही लाखों रुपये की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपियों ने कई जिलों में करीब 20 ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपियों के कब्जे से कुल 76 स्टील की छोटी-बड़ी पत्तियां, 40 हजार रुपये नगदी बरामद हई है. आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपियों ने पानीपत, कुरूक्षेत्र व यमुनानगर जिलों के एटीएम से पिछले कुछ समय में कुल 2.5 लाख रुपये निकाले हैं.

इसे भी पढ़ें- होशियारपुर में पीएनबी का एटीएम काटकर 17 लाख ले गए चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.