ETV Bharat / state

मन की बात का 100वां एपिसोड: केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने करनाल में सुना कार्यक्रम

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 6:39 PM IST

पीएम मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ. इसको लेकर पूरे प्रदेश में तमाम व्यवस्थाएं की गई थी. केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने करनाल में PWD रेस्ट हाउस में पीएम के मन की बात सुनी.

Ramdas Athawale on 100th episode of PM Modi Mann Ki Baat
मन की बात का 100वां एपिसोड

करनाल: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने रविवार को करनाल में करनाल में PWD रेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड देखा. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 3 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया मन की बात कार्यक्रम आज 100वें एपिसोड के पड़ाव पर पहुंच गया. यह हम सभी देशवासियों के लिए गर्व और हर्ष की बात है. क्योंकि प्रधानमंत्री ने इस मन की बात कार्यक्रम की श्रृंखला में सामाजिक कल्याण के हर विषय पर प्रकाश डाला.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम को करोड़ों लोग रेडियो, टेलीविजन और सोशल मीडिया के माध्यम से देखते हैं. प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में पर्यावरण, स्वच्छ भारत मिशन, नहरों, बिजली, देश एकता व अखंडता, रोजगार व अन्य सामाजिक मुद्दों पर विचार रखें. भारत ही नहीं विदेशों में भी मन की बात सुनने वाले करोड़ों लोग हैं. राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात की यह श्रृंखला इसी तरह जारी रहनी चाहिए.

वहीं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अलग-अलग कल्याणकारी योजनाओं का तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना स्कीम के तहत पूरे देश में 48 करोड़ 13 लाख 92 हजार खाते खोले गए. जिन लोगों ने कभी बैंक का दरवाजा नहीं देखा था, प्रधानमंत्री ने उनके खाते खुलवाए.

इस योजना के अंतर्गत हरियाणा में भी 91 लाख 27 हजार खाते खोले गए. इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत देशभर में 9 करोड़ 58 लाख गैस कनेक्शन दिए गए. हरियाणा में 7 लाख 68 हजार को गैस कनेक्शन दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 71 लाख 1 हजार घर बनाए गए. हरियाणा की बात करें तो 65 हजार घर यहां बनाए गए.

ये भी पढ़ें: मन की बात में PM मोदी ने हरियाणा के सुनील जागलान का किया जिक्र, सेल्फी विद डॉटर अभियान को बताया ग्लोबल कैंपेन

राज्यमंत्री अठावले ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 2 करोड़ 91 लाख घर बनाए गए. हरियाणा में इस योजना के तहत 43 हजार घर बनाए गए। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत देशभर में 4 करोड़ 42 लाख लोगों ने लाभ उठाया. हरियाणा में 5 लाख 75 हजार ने इसका लाभ लिया. राज्यमंत्री ने बताया कि उज्जवला योजना के अंतर्गत 36 करोड़ 79 लाख एलईडी बल्ब दिए गए. इस योजना के तहत हरियाणा में 1 करोड़ 59 लाख एलईडी बल्ब दिए गए. राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री हर वर्ग को ध्यान में रखकर निरंतर विकास कार्य कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.