ETV Bharat / state

घर में घुसकर पहले पी शराब फिर की 50 लाख की चोरी, डीवीआर भी साथ ले गए

author img

By

Published : May 13, 2023, 9:00 PM IST

करनाल में घर से 50 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने घर में शराब पीने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया. रिश्तेदार की मौत होने पर पूरा परिवार पथौड़गंज गया था.

theft case in karnal house Rs 50 Lakh Stolen
घर में घुसकर शराब पीने के बाद 50 लाख की चोरी

करनाल में चोरी की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. चोरी का ताजा मामला सेक्टर 13 से सामने आया है. जहां पहले चोरों ने घर में बैठकर शराब पी. फिर उसी घर में रखी नकदी समेत 50 लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं चोरी के बाद सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ लेकर चले गए. ताकि पुलिस को उनके खिलाफ कोई भी सुराग ना मिल सके. मकान मालिक ने चोरी की सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए. बताया जा रहा है कि घर में शराब रखी हुई थी. चोरों की नजर शराब पर पड़ी जिसके बाद पहले तो चोरों ने शराब पी उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घर से शराब की बोतल और गिलास बरामद हुए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ सबूत एकत्रित किए. मकान मालिक ने चोरी की शिकायत पुलिस को दी जिसमें बताया कि मंगलवार को उनकी रिश्तेदारी में किसी की मौत हो गई थी.

जिसके चलते पूरा परिवार पथौड़गंज गया हुआ था. अपने रिश्तेदारों के यहां से जब परिवार शनिवार की सुबह घर लौटा तो घर के ताले टूटे मिले. घर का पूरा सामान बिखरा हुआ मिला था. बिखरा हुआ सामान देखने के बाद घरवालों के होश उड़ गए. परिजनों ने जब जांच की तो सारे सोने-चांदी के गहने गायब थे. इसके बाद उन्हें पता चला कि करीब ढाई लाख की नकदी, ब्रांडेड वॉच समेत मंदिर में रखा चांदी का सारा सामान भी गायब था.

ये भी पढ़ें: 12वीं पास होने की खुशी में पार्टी करने गये 2 छात्रों की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर पलटी

करनाल सिविल लाइन थाना प्रभारी ललित ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह भरत सचदेवा द्वारा चोरी की सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल का दौरा किया. FSL की टीम भी मौके पर पहुंची और फिंगर प्रिंट के साथ-साथ अन्य सबूत भी जुटाए. सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए. लेकिन पड़ोस में लगे एक सीसीटीवी में एक चोर की तस्वीर कैद हो गई. जिसमें चोर साफ नजर आ रहा है. चोर दीवार से कूदकर घर से बाहर निकल रहा है. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. चोर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भी गठित कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.