ETV Bharat / state

देश भर में हाई प्रोफाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, 15 तोले सोना बरामद

author img

By

Published : May 19, 2023, 10:41 PM IST

करनाल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. देश भर में आलीशान होटलों से कीमती जेवरात व नकदी चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हाई प्रोफाइल चोरी की 24 वारदातों को अंजाम दे चुका है.

theft accused arrested in Karnal
करनाल में नूर महल होटल में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

करनाल: जिला पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम ने करनाल के पांच सितारा नूर महल होटल में घटित एक हाई प्रोफाइल चोरी की वारदात का खुलासा किया है. टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एएसआई कर्मबीर सिंह डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम ने आरोपी जयेस रावजी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की उम्र 52 साल बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी गुजरात का रहने वाला है और वो नौवीं तक पढ़ा है. विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया है.

आरोपी को 13 मई को अदालत में पेश करके 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई. आरोपी के कब्जे से मुंबई में एक किराये के कमरे से चोरीशुदा करीब 15 तोले पिघला हुआ सोना व 3800 रुपये की नगदी बरामद की गई. उप निरीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों की मदद से आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई. आरोपी को कम समय में ही गिरफ्तार कर कर दिया था.

आरोपी एक आदतन अपराधी है. आरोपी ने देश के बडे़-बड़े शहरोें में ऐसी कुल 24 वारदातों को अंजाम दिया है. ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले शहरों में मुंबई, कोलकाता, चंडीगढ़, जालंधर, जयपुर, आगरा, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, रायपुर, लखनऊ, उदयपुर, नागपुर व अन्य बड़े शहर शामिल हैं. आरोपी ने जितनी भी वारदातों को अंजाम दिया है. सभी वारदातों में संबंधित पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

अधिकतर मामलों में आरोपी सजा काट चुका है और कई मामलों में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था. आरोपी ने इस तरह की वारदातों को अंजाम देना वर्ष 2000 से ही शुरू कर दिया था. आरोपी जेवरात चोरी करके पहले उन्हें पिघलाकर अपने पास रख लेता था और मौका पाकर उन्हें बेच देता था. आरोपी ने जिला करनाल के मामले में चोरीशुदा सोने के जेवरात को भी पिघला कर अपने पास रख लिया था और बेचने की फिराक में था.

ये भी पढ़ें: मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर मिली लड़की, दुल्हन बनने का झांसा देकर ठग लिए पैसे, 2 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने अब तक कई करोड़ रुपये कीमत के जेवरात व नगदी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. करनाल में नूर महल होटल में चोरी वारदात को अंजाम देने के बाद भी आरोपी ने नागपुर महाराष्ट्र के एक आलीशान होटल में इसी प्रकार की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी जुआ खेलने, ऑनलाइन सट्टा लगाने, क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने, नशा करने व अय्याशी करने के लिए उक्त वारदातों को अंजाम देता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.