ETV Bharat / state

करनाल में चीनी मिल बंद होने की वजह से किसान नाराज, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Nov 9, 2019, 4:06 PM IST

करनाल में गन्ना किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मिल बंद होने की वजह से किसानों की फसल नहीं बिक रही है. किसानों की मांग है कि मिल को जल्द से जल्द खोला जाए.

sugarcane farmer protest against haryana govt in karnal

करनाल: करनाल में चीनी मिल बंद होने के विरोध में गन्ना उत्पादक किसानों ने धरना दिया. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इससे पहले करनाल में भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने एक बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता हल्का प्रधान सतीश कलसौरा ने की.

किसानों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

यूनियन के जिला प्रधान यशपाल राणा पहुंचे. बैठक में किसानों ने अपनी मांग को लेकर अपनी नाराजागी जाहिर की. किसानों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कम दामों में बेचनी पड़ रही है फसल

इन किसानों का कहना कि ये सरकार किसान विरोधी सरकार है. उन्होंने कहा कि सरकार किसान की बात तो करती है, लेकिन काम नहीं करती. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी धान की फसल को ओने-पौने दामों में बेचना पड़ रहा है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है.

किसानों ने सरकार से की अपील

इन किसानों ने सरकार से अपील की है कि 19 नम्बर से पहले गन्ना मिल की पिराई का काम सरकार शुरू करवाए, ताकि किसानों का गन्ना सही समय पर बिक सके. उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर सरकार ने जल्द गन्ना मिल की पिराई शुरू नहीं करवाई तो किसान सरकार के खिलाफ बड़ा आन्दोलन छेड़ने पर मजबूर हो जाएंगे.

ये भी जाने- भिवानी के बाजारों में लौटी रौनक, लोग जमकर कर रहे हैं खरीदारी

Intro:भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी , 19 नवम्बर से पहले सरकार चलाये गन्ना मिल और किसान की धान बिक रही ओने पोन धामों में किसान की धान को सही कीमत में खरीदे सरकार, जल्द
गन्ना का मिल चालु नहीं किया और धान सही कीमत में नहीं खरीदी गई तो किसान बड़ा आंदोलन छेड़ने पर हो जाएंगे मजबूर।  




Body:करनाल में इंद्री स्तिथ किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग की अध्यक्ष्ता हल्का प्रधान सतीश कलसौरा ने की और मुख्य अतिथित के रूप में भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान यशपाल राणा पहुंचे।उन्होंने कहा सरकार किसान हितेशी बात तो करती है लेकिन सरकार के किसानो के हित के लिए अच्छा नहीं कर रही है और किसानो की धान ओने पौने धामों में खरीद कर रही है जिससे की किसानो को काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा की 19 नम्बर से पहले गन्ना मिल की पिराई सरकार शुरू करवाए ताकि किसानो का गन्ना सही समय गिर सके और सरकार ने जल्द गन्ना मिल की पिराई शुरू नहीं करवाई तो किसान सरकार के खिलाफ बड़ा आन्दोलन छेड़ने पर मजबूर हो जायेगे। Conclusion:बाइट :जिला अध्यक्ष यस पाल राणा बाइट :हल्का प्रधान सतीश कलसौरा 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.