ETV Bharat / state

ईटीवी भारत पर बोले राकेश टिकैत, 'अगर सरकार ने बात नहीं की तो पूरे देश में जाएंगे'

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 4:43 PM IST

किसान नेता राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि ये आंदोलन पूरे देश में फैल चुका है. किसान महापंचायतों में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. जब तक कानून रद्द नहीं होते, उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.

rakesh tikait kisan mahapanchayat
rakesh tikait kisan mahapanchayat

करनाल: रविवार को इंद्री में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. यहां मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे. उनके साथ संयुक्त किसान मोर्चा के तमाम नेता भी मौजूद रहे. किसानों की महापंचायत के बाद राकेश टिकैत से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.

ईटीवी भारत पर राकेश टिकैत, सुनिए क्या कहा?

ये भी पढ़ें- जेपी दलाल के विवादित बयान पर हरियाणा में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन

राकेश टिकैत ने बताया कि अब ये आंदोलन और बड़ा होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर रोज महापंचायत हो रही है और ज्यादा से ज्यादा किसान पहुंच रहे हैं. साथ ही किसान महापंचायतों में आम लोग भी भारी संख्या में आ रहे हैं. अब वो पूरे देश में ऐसे ही किसान महापंचायत करेंगे.

ये भी पढ़ें- LIVE: कृषि कानूनों के खिलाफ करनाल के इंद्री में महापंचायत., यहां पढ़िए हर अपडेट

जब ईटीवी भारत ने टिकैत से सवाल किया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि किसान से सिर्फ एक कॉल की दूरी पर हैं, लेकिन बातचीत के लिए निमंत्रण नहीं दे रहे, तो इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि कब तक नहीं देंगे एर महीना, दो महीना फिर तो देंगे ना. जब तक तीन कृषि कानून रद्द नहीं होते तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

करनाल के इंद्री में राकेश टिकैत के बड़ी बातें

  • किसानों के हक में सरकार को बात करनी होगी
  • हम सरकार को चैन से नहीं बैठने देंगे
  • संसद में किसानों के लिए मौन का मजाक उड़ाया
  • पूरे देश से किसान से सस्ते में फसल खरीदकर हरियाणा में बेची जाती है
  • एमएसपी की गारंटी सरकार को देनी पड़ेगी
  • ये व्यापारियों के हक के कानून हैं
  • कानून बनने से पहले ही गोदाम बना दिए गए
  • गरीब की रोटी तिजोरी में नहीं जाने देनी
  • जैसे पेट्रोल की कीमत बढ़ती है वैसे रोटी की कीमत बढ़ेगी
  • गुजरात के किसानों को भी आजादी दिलवानी है
  • हम पूरे देश में जाएंगे- राकेश टिकैत

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में बीजेपी ने घोटाले किए, तीन कृषि के काले कानून लागू किए- अभय चौटाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.