ETV Bharat / state

जमीन नाम नहीं की तो युवक ने नाना और मौसी को उतारा मौत के घाट, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 2:22 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 2:34 PM IST

हरियाणा के करनाल में एक पोते ने अपने ही नाना और मौसी को मौत के घाट उतार (Murder In karnal) दिया. हत्या की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है.

Double Murder In Karnal
अपने नाना जोगिंदर सिंह के साथ आरोपी फतेह सिंह

करनाल: हरियाणा में अपराध की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन कोई ना कोई बड़ी घटना सामने आ ही जाता है. ताजा मामला करनाल के इच्छनपुर गांव से सामने आया (Ichhanpur village of Karnal) है. यहां जमीनी विवाद के चलते फतेह सिंह नाम के एक शख्स ने अपने ही नाना सरदार जोगिंदर सिंह और मौसी प्रभजोत कौर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने इस वारदात को अपने नाना के लाइसेंसी असलहे का इस्तेमाल किया है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक जोगिंदर सिंह की चार बेटियां है. उन्होंने इन चार बेटियों में से एक बेटी के बेटे फतेह सिंह को गोद लिया हुआ था. आरोपी फतेह सिंह जोगिंदर सिंह से उनकी सारी जमीन पर अपने नाम करवाने के लिए दबाव बना रहा था. बेटियां प्रभजोत कौर और सर्वजीत कौर भी अपने पिता से मिलने गांव में आई हुई थी.

जमीन नाम नहीं की तो युवक ने नाना और मौसी को उतारा मौत के घाट, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

परिजनों ने बताया कि फतेह सिंह अक्सर शराब पीने के बाद फायरिंग करता रहता था. बीती देर रात पता चला कि फतेह सिंह ने अपने नाना और दोनों मासी को गोली मार कर फरार हो (Double Murder In Karnal) गया. घटना का पता चलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. इस गोली कांड में जोगिंदर सिंह और उसकी बेटी प्रभजोत की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक अन्य बेटी सर्वजीत कौर का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
देर रात के मामले में सूचना पाते ही असंध थाने के प्रभारी बलजीत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी बलजीत ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर 302 का मामला दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले में तीन लोगों के खिलाफ हमे शिकायत मिली है. मामले में फतेह सिंह के अलावा उसकी पत्नी और उसके साले गुरमेल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की टीमे आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 5, 2022, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.