ETV Bharat / state

तीन युवकों ने ऐसे बनाया था अमीर बनने का प्लान, लेकिन पहुंच गए जेल

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 5:01 PM IST

चार दिन पहले गांव कट्टा बाग में बाप-बेटे के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वो जल्द अमीर बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है. लेकिन उन्हें क्या पता था की उनकी जल्द अमीर बनने की चाह उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा देगी.

karnal police arrested loot accused
तीन युवकों ने ऐसे बनाया था अमीर बनने का प्लान, लेकिन पहुंच गए जेल

करनाल: कुछ दिनों पहले कट्टा बाग गांव में बाप-बेटे के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस की CIA 1 की टीम ने कार्रवाई करते हुए लूट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों ने पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े बाप-बेटे से करीब 15 लाख रूपयों के आभूषणों लूट लिए थे. पुलिस ने अब तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया है ताकि पूछताछ के दौरान और भी जानकारी जुटाई जा सके.

CIA 1 के इंचार्ज दीपेंद्र सिंह ने कहा कि 4 दिन पहले एक व्यक्ति और उसके बेटे से तीन लुटेरों ने बंदूक की नोक पर सोने, चांदी के आभूषण लूट लिए थे. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. जिसमें हमारी टीम ने टीम ने सफलता हासिल करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से दो आरोपी करनाल के रहने वाले हैं और एक आरोपी गुरुग्राम का है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: बहन के प्यार से बौखलाया भाई! प्रेमी की लाश नहर में मिली, बहन फंदे पर

इंचार्ज दीपेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. उसके बाद उन्होंने एक प्लान बनाया जिससे वो कम समय में अमीर बन सकें. फिर आरोपियों ने कुछ दिन इन बाप बेटों की रेकी की और 4 दिन पहले लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. पकड़े गए आरोपियों से 2 किलो चांदी बरामद कर ली गई है. सीआईए इंचार्ज का कहना है कि रिमांड के दौरान उनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि बाकी बचे आभूषणों भी बरामद किए जा सकें. उन्होंने ये भी बताया कि पूछताछ में पता चला है कि ये लोग पहले किसी भी मामले में अपराधी नहीं रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.