ETV Bharat / state

करनाल पुलिस ने दो पिस्टल के साथ पकड़ा हत्या का आरोपी

author img

By

Published : Mar 20, 2020, 11:55 PM IST

करनाल पुलिस ने कुरुक्षेत्र से फरार हत्या आरोपी को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से एक कार भी बरामद की है.

karnal police arrested murder with two pistols
karnal police arrested murder with two pistols

करनाल: इंद्री रोड पर रजवाहा के पास से गुप्त सुचना के आधार पर नाकाबंदी कर करनाल सीआईए 1 की टीम ने बिना नंबर प्लेट की एक सफेद कार सहित एक आरोपी दिलबाग उर्फ बागू को गिरफ्तार किया. दिलबाग जुलानी खेडा कैथल का रहने वाला है. पुलिस ने जब आरोपी की गाड़ी की तलाशी ली तो उसके पास से 2 पिस्टल 315 बोर और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए.

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने कार फतेहाबाद से चुराई थी. इसके साथ ही आरोपी ने कई और खुलासे भी किए. आरोपी ने 2019 में कुरुक्षेत्र और कमोदा के बीच तलवार से हुइ रंजिश में दोस्तों के साथ मिलकर संदीप नामक व्यक्ति की हत्या की थी. संदीप बनिया का निवासी था. इस मामले में कुरुक्षेत्र की पुलिस को आरोपी की तलाश थी.

करनाल पुलिस ने दो पिस्टल के साथ पकड़ा हत्या का आरोपी

पुलिस रिमांड आरोपी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन की रिमांड दिया है. आरोपी से गहनता से पुछताछ की जाएगा. पूछताछ के बाद पुलिस और भी कई बड़े खुलासे कर सकती है.

ये भी पढ़िए :फरीदाबाद: CORONA के चलते होटल इंडस्ट्री का हुआ बुरा हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.