ETV Bharat / state

करनाल नई अनाज मंडी में बिहार के मजदूर की हत्या, आढ़ती के दुकान से बोरी में मिला शव

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 2:36 PM IST

करनाल में बिहार के रहने वाले एक मजदूर की हत्या (Bihar laborer killed in Karnal) कर दी गई. मजदूर का शव आढ़ती की दुकान से बोरी में भरा हुआ बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि हत्या किसने और क्यों की है.

dead body found in karnal mandi
dead body found in karnal mandi

करनाल: नई अनाज मंडी में देर रात बोरी में बंद एक व्यक्ति की लाश मिली है. शव मिलने की इस घटना से आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई हैं. साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया.

डेड बॉडी मिलने का ये मामला रविवार देर रात का है. करनाल की नई अनाज मंडी में आढ़ती की दुकान में एक बोरी के अंदर भरकर किसी व्यक्ति का शव रखा गया था. जैसे ही शव मिलने की बात मंडी में फैली तो हड़कंप मच गया. मृतक व्यक्ति की शिनाख्त बिहार के पटना निवासी संतोष के रूप में हुई है. शव के मुंह से खून निकल रहा था. बताया जा रहा है कि संतोष मंडी में मजदूरी का काम करता था.

घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई हैं. एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाया और जांच के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कारवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मजदूर संतोष की हत्या किसने की है फिलहाल ये जांच का विषय है. पुलिस गहनता से इसकी तफ्तीश में जुटी है. थाना प्रभारी कमलदीप ने बताया कि ये शव आढ़ती की दुकान से एक बोरी में बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद पता चल पायेगा कि उसकी हत्या कैसे की गई है.

ये भी पढ़ें- करनाल में चाचा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद के कारण दी थी वारदात को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.