ETV Bharat / state

मधुबन पुलिस अकादमी में हुई पासिंग आउट परेड, 280 सिपाही हुए हरियाणा पुलिस में शामिल

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 1:10 PM IST

मधुबन पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड (Haryana police Passing Out Parade) का आयोजन किया गया. इस मौके पर हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने 280 कांस्टेबल को शपथ दिलवाकर हरियाणा पुलिस में ज्वाइन करवाया.

Haryana police Passing Out Parade
Haryana police Passing Out Parade

करनाल: मधुबन पुलिस अकादमी (Madhuban Police Academy Karnal) में 280 नए कांस्टेबल की ट्रेनिंग पूरी हो गई है. मधुबन पुलिस अकादमी में आज पासिंग आउट परेड का कार्यक्रम (Haryana police Passing Out Parade) रखा गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर DGP हरियाणा मनोज यादव (Manoj Yadav DGP Haryana) पहुंचे. जिन्होंने नए पुलिस कर्मियों को कानून का पालन करते हुए काम करने की प्रेरणा दी. परेड में शपथ के साथ हरियाणा पुलिस में 280 जवान शामिल हो गए.

अब नए 61 महिला कांस्टेबल और 219 पुरुष कॉन्स्टेबल अब हरियाणा पुलिस के लिए ड्यूटी देते हुए नजर आएंगे. इन्होंने अपनी 11 महीने कड़ी ट्रेनिंग पूरी कर ली है. पासिंग आउट परेड और दीक्षांत समारोह के दौरान हरियाणा के DGP मनोज यादव ने इन सबकी हौंसला अफजाई की. DGP ने कहा कि सभी जवानों को मेहनत और कर्तव्य के साथ काम करना है, मानसिक और शारारिक तौर पर स्वस्थ रहना है, अपनी वाणी पर संयम बरतना है.

मधुबन पुलिस अकादमी में हुई पासिंग आउट परेड, 280 सिपाही हुए हरियाणा पुलिस में शामिल

DGP ने कहा कि कोविड के दौरान हरियाणा पुलिस ने बेहतरीन काम किया, डर से परे कंटेन्मेंट जोन से लेकर सड़कों पर पुलिस कर्मी तैनात रहे, बहुत से पुलिस कर्मी इस दौरान बीमार पड़े और कई ने अपनी जान गंवाई, लेकिन किसी ने हिम्मत नहीं हारी और जनता के लिए काम करते रहे. DGP मनोज यादव और गृह मंत्री अनिल विज से जुड़ा विवाद भी पिछले दिनों सामने आया था. DGP मनोज यादव ने गृह सचिव को खत लिखा हुआ है कि वो वापिस IB में आना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर नीरज बवाना बनकर मांग रहा था 50 लाख की फिरौती, पहुंच गया जेल

जब इस पर उनसे प्रश्न पूछा गया कि अब ये खत सार्वजनिक हो चुका. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया चल रही है, बाकी ज्यादा मैं इस पर नहीं बोलूंगा. जब उनसे पूछा गया कि राजनीतिक दबाव के बाद पुलिसकर्मी किस तरीके से काम करते हैं. उन्होंने कहा कि हम बस यही सिखाते हैं कि कानून का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के कार्यकाल से संतुष्ट हूं. मुझे मेरे साथियों का अच्छा सहयोग मिला है. DIAL 112 को लेकर काम चल रहा है और आने वाले 10 दिनों में सीएम के साथ मिलकर उसको जन सेवा में समर्पित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.