ETV Bharat / state

CM Manohar Lal in Karnal: CM मनोहर लाल ने करनाल में मनाई लोहड़ी, मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर कसा तंज

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 10:34 PM IST

Haryana CM Manohar Lal celebrated Lohri
करनाल में सीएम मनोहर लाल ने मनाई लोहड़ी

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल करनाल में देर शाम लोहड़ी के त्योहार पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि, जहां तक संभव होता है मैं शामिल होता हूं. आज भी इसीलिए यहां अपनों के बीच आया हूं. यह खुशी का और मौसम बदलने का त्योहार है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी तंज कसा. (Haryana CM Manohar Lal celebrated Lohri)

करनाल में सीएम मनोहर लाल ने मनाई लोहड़ी.

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल लोहड़ी उत्सव पर आज करनाल दौरे पर थे, जहां पर उन्होंने करनाल वासियों के साथ लोहड़ी उत्सव मनाया और उनसे मुलाकात कर सभी को लोहड़ी उत्सव की शुभकामनाएं दीं. वहीं, सीएम का शनिवार को कार्यक्रम पंचायत समिति के सदस्यों के साथ रखा गया था जो स्थगित कर दिया गया है. इसके बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार को मकर सक्रांति है. इसलिए कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि मकर सक्रांति के दिन सभी अपने घर पर त्योहार मनाते हैं. इसलिए यह कार्यक्रम लगभग 1 हफ्ते बाद रहेगा. (Haryana CM Manohar Lal celebrated Lohri)

cm manohar lal visit karnal
करनाल दौरे पर सीएम मनोहर लाल.

वहीं, जब मुख्यमंत्री से सवाल किया गया कि सरपंच सरकार का विरोध कर रही है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'हमने सरपंचों की ताकत पहले से ज्यादा बढ़ाई है. हमने कम नहीं की है सिर्फ यह समझने की बात है. जिस गांव का जो भी बजट होता है वह सरपंच के आधार पर ही लगाया जाएगा. उसमें किसी भी सरकार या प्रशासन की कोई दखलंदाजी नहीं होगी. इसलिए हमें लगता है कि हमने सरपंचों को पहले से ज्यादा अधिकार दिए हैं.'

cm manohar lal visit karnal
लौहड़ी के मौके पर करनाल में सीएम मनोहर लाल.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के ऊपर जब मुख्यमंत्री से सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि, 'वह एक पप्पू हैं. वह अपने आप को राहुल गांधी न कहकर एक फिलॉसफर कहते हैं. भारत जोड़ो यात्रा में उनका तमाशा देखने के लिए भीड़ इकठ्ठा होती थी. ऐसे में उनकी भारत जोड़ो यात्रा के कोई मायने नहीं है. अगर भीड़ जुटती है तो कोई डरने की बात नहीं है. तमाशा देखने के लिए भीड़ अक्सर जुटती रहती है.' (cm manohar lal on rahul Gandhi)

Haryana CM Manohar Lal celebrated Lohri
सीएम मनोहर लाल ने मनाई लोहड़ी.

सीएम ने कहा कि हरियाणा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 1 दिन का कार्यक्रम होगा, लेकिन अभी यह निर्णय नहीं लिया गया कि यह कार्यक्रम करनाल में होगा या हरियाणा के किसी और जिले में होगा. हालांकि यह कार्यक्रम करनाल में ही रखने की अपील की गई है. जब उनसे सवाल किया गया कि विपक्ष कहता है कि हर डबल इंजन की सरकार इस पर मुख्यमंत्री ने बोलते हुए कहा कि, 'हमारी डबल इंजन कि नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार है. निचले पंचायत में भी हमारी सरकार है प्रदेश में भी हमारी सरकार है और केंद्र में भी सरकार है. केंद्र में जो भी पैसा मिलेंगे, उसका लाभ हमारे हरियाणा को मिलेगा.'

Haryana CM Manohar Lal celebrated Lohri
लोहड़ी मनाते हुए सीएम मनोहर लाल.

मुख्यमंत्री ने कहा कि, अभी 2 दिन पहले हमने हरियाणा की पंचायतों के लिए 1100 करोड़ रुपया जारी किया है, जिससे हरियाणा के गांव में एक अलग ही विकास होगा. जब उनसे सवाल किया गया कि करनाल में कोई भी तहसीलदार नौकरी नहीं करना चाहता, कई पद खाली पड़े हैं. इस पर उन्होंने कहा कि, जो साफ-सुथरी छवि का तहसीलदार होगा, वहीं नौकरी करेगा और यह अच्छी बात है. हालांकि हम तहसील में अब काम और भी आसान करने जा रहे हैं. बहुत से काम हम ऑनलाइन करने जा रहे हैं. रजिस्ट्री करने की पावर एसडीएम को भी देने जा रहे हैं, जिससे लोगों को काफी मदद मिलेगी. (cm manohar lal visit karnal)

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बनेगा अत्याधुनिक फायर ट्रेनिंग सेंटर: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.