हरियाणा में बनेगा अत्याधुनिक फायर ट्रेनिंग सेंटर: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 6:42 PM IST

Modern fire training center built in Haryana

हरियाणा में अत्याधुनिक फायर ट्रेनिंग सेंटर बनाया (State of art fire training center in Haryana) जाएगा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने प्रदेश की सभी एयर-स्ट्रिप पर फॉम-टेंडर फायर फाइटिंग व्हीकल्स लगाने के निर्देश दिए हैं.

चंडीगढ़: बीते दिनों हरियाणा में कई विभागों का मर्जर किया गया है. विभागों के मर्जर के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को फायर ट्रेनिंग सेंटर का प्रभार (State of art fire training center in Haryana) मिला है. प्रभार मिलते ही डिप्टी सीएम एक्शन में आ गए. उन्होंने फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के अधिकारियों के साथ बैठक की है. साथ ही उन्हें निर्देश भी दिए हैं.

फायर ट्रेनिंग सेंटर के प्रभारी दुष्यंत चौटाला (Fire Training Center incharge Dushyant Chautala) ने अधिकारियों से कहा है कि प्रदेश की सभी एयर-स्ट्रिप्स पर फॉम-टेंडर फायर फाइटिंग व्हीकल्स का प्रबंध (Modern fire training center built in Haryana) किया जाए ताकि एयरोप्लेन आदि की लैंडिंग के दौरान किसी भी संभावित आग की दुर्घटना को रोका जा सके. उन्होंने प्रदेश में विभागीय कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशिक्षित करने के लिए फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज का ट्रेनिंग सेंटर खोलने और नया डिप्लोमा शुरू करने की संभावनाओं को तलाशने के भी निर्देश दिए.

State of art fire training center in Haryana
फायर ट्रेनिंग सेंटर के प्रभारी दुष्यंत चौटाला

डिप्टी सीएम शुक्रवार को यहां फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज विभागी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री अनूप धानक व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज विभाग का प्रभार मिलते ही प्रथम बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय कार्यप्रणाली, सांगठनिक ढांचा व उपलब्ध स्टाफ व आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से चर्चा की.

हाइड्रोलिक फायर टेंडर व्हीकल्स को खरीदने के निर्देश: दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकुला, रेवाड़ी, बहादुरगढ़, पानीपत जैसे बड़े शहरों में 14 मंजिल से लेकर 80 मंजिल तक की बहुमंजिला इमारतों में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक फायर टेंडर व्हीकल्स को खरीदने के निर्देश दिए. अभी तक ऊंची इमारतों में आग लगने पर दिल्ली राज्य या एयरपोर्ट जैसे संस्थानों से आग बुझाने के लिए गाड़ियां बुलानी पड़ती थी, लेकिन हाइड्रोलिक फायर टेंडर व्हीकल्स की खरीद के बाद प्रदेश की जनता को आगजनी से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद (Modern fire training center built in Haryana) मिलेगी.

यह भी पढ़ें-पेंशन बहाली संघर्ष समिति करेगी CM आवास का घेराव, स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा भी शामिल

हरियाणा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को जानकारी दी गई कि अभी तक मानेसर में ही एकमात्र फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज का ट्रेनिंग सेंटर है. दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में किसी वाजिब स्थान पर फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज का अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर खोलने की प्रक्रिया आरंभ करें जिससे कर्मचारियों को नए-नए उपकरणों से सुसज्जित किया जा सके.

उन्होंने यह भी कहा कि इस सेंटर में फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज से संबंधित कोई डिप्लोमा भी शुरू करने की संभावनाओं को तलाश करें ताकि राज्य के युवा प्रशिक्षित होकर निजी संस्थानों में भी रोजगार हासिल कर सकें. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के भीड़ वाले आगजनी संभावित स्थान जैसे सभी मॉल, थिएटर, संस्थान और अन्य बड़े और ऊंचे भवनों आदि में फायर-सेफ्टी के उपकरणों का निरीक्षण किया जाए ताकि किसी भी आकस्मिक आगजनी की घटना को रोका जा सके और जनता के जन-धन का नुकसान होने से बचाया जा सके. उन्होंने अधिकारियों को एक एसओपी बनाने के निर्देश दिए जिससे आगजनी की सूचना मिलने पर उस जगह और दूरी के मुताबिक आग बुझाने की गाड़ी व उपकरण को भेजा जाए. इससे आग से होने वाले अधिक नुकसान से बचा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 83वें अखिल भारतीय सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों ने लिया ये संकल्प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.