ETV Bharat / state

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का बड़ा बयान, 'हमने दुनिया के सबसे हठी प्रधानमंत्री को झुकाया'

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 2:27 PM IST

किसान आंदोलन स्थगित (farmer protest postponed) होने के बाद से किसानों की घर वापसी लगातार जारी है. देर रात किसान करनाल के गुरूद्वारा डेरा कार सेवा में रूके. जहां किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने (Gurunam Singh Charuni statement) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे हठी प्रधानमंत्री बताया.

Gurunam Singh Charuni statement
Gurunam Singh Charuni statement

करनाल: कृषि कानूनों के वापस होने और सरकार की प्रस्ताव पर किसानों की सहमति बनने के बाद किसान आंदोलन स्थगित (farmer protest postponed) हो गया. ऐसे में किसानों की घर वापसी लगातार जारी है. दिल्ली बॉर्डर से लगातार किसानों का जखीरा अपने-अपने घरों की तरफ कूच कर रहा है.

देर रात करनाल के गुरूद्वारा डेरा कार सेवा में दिल्ली बॉर्डर से लौट रहे किसानों ने शरण ली. भाकियू अध्यक्ष (चढूनी ग्रुप) गुरनाम सिंह चढूनी भी किसानों के साथ गुरूद्वारे में रूके. इस दौरान गुरनाम सिंह चढूनी ने (Gurunam Singh Charuni statement) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया सबसे हठी प्रधानमंत्री बताया. चढूनी ने कहा कि यह किसानों की बहुत बड़ी जीत है. इस जीत का सेहरा उन किसानों के सिर जाता है जो इस आंदोलन में शहीद हुए हैं.

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का बड़ा बयान, 'हमने दुनिया के सबसे हठी प्रधानमंत्री को झुकाया'

चढूनी ने बताया कि 15 दिसंबर को दोबारा फिर से मीटिंग रखी गई है. जिसमें हमारी जो मांगे रह गई है उनको इस मीटिंग में रखा जाएगा. अभी हमने सिर्फ अपना धरना स्थगित (farmer protest postponed) किया है, खत्म नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि कानून की वापसी होने के साथ ही कई बड़े-बड़े पूंजीपतियों के ईरादों पर पानी फिर गया.

ये भी पढ़ें- वापस लौटने लगे किसान, पर अभी गाजीपुर बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे राकेश टिकैत, जानिए क्यों

वहीं गुरनाम सिंह ने पंजाब और उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कहा कि पंजाब में तो हम मिशन पंजाब चला रहे हैं. जहां हम अपने आदमियों से चुनाव लड़वाएंगे. तीन कृषि कानून सिर्फ एक कड़ी थे, आभी पूरी जंजीर नहीं तोड़ना बाकी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.