ETV Bharat / state

करनाल में इलाज के दौरान युवती की मौत का मामला: परिजनों ने सामाजिक संस्थाओं के साथ किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 7:40 PM IST

इलाज के दौरान युवती की मौत मामले में वीरवार को करनाल में परिजनों ने सामाजिक संस्थाओं के साथ प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनकी बेटी की जान गई है.

people protest in karnal
people protest in karnal

करनाल: निजी अस्पताल में ज्योति नाम की युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में गुरुवार को मृतक युवती के परिजनों ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर प्रदर्शन किया. उन्होंने डॉक्टरों पर युवती के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. युवती के परिजनों ने करनाल के अमृतधारा अस्पताल के डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. मृतक युवती के परिजनों ने सीएमओ पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए और उसपर कार्रवाई की मांग की.

वीरवार को अस्पताल के डॉक्टर्स और सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया. उसके बाद जिला सचिवालय में कार्रवाई की मांग को लेकर थाना प्रभारी को शिकायत दी. मृतक युवती के पिता कर्मबीर ने बताया कि 19 अक्टूबर को उसकी बेटी ज्योति का आईबी में ऑफिसर के पद पर सिलेक्शन हुआ था. परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन उनकी बेटी ने ज्वाइन नहीं किया था.

ये भी पढ़ें- 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर लगाने पर 'आप' नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को उसकी बेटी को डेंगू हो गया. 23 अक्टूबर को उनकी बेटी को करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. आरोप है कि डॉक्टरों ने उसके इलाज में लापरवाही बरती है. जिसके कारण उसकी ज्योति की मौत हो गई. कर्मबीर के मुताबिक कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. कर्मबीर ने कहा कि करनाल के इस अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.