ETV Bharat / state

कल होगा रंगरूट कांस्टेबल का दीक्षांत परेड समारोह, सीएम मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 11:21 PM IST

कल होने वाले मधुबन पुलिस अकादमी में रंगरूट कांस्टेबल का दीक्षांत परेड समारोह में सीएम मनोहर लाल खट्टर शामिल होंगे. पुलिस ट्रेनिंग पूरी कर चुकी 973 महिला सिपाही और 4087 पुरुष सिपाही मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा की शपथ लेंगे.

CM manohar lal in rakroot constable convocation parade ceremony in karnal
रैकरूट कांस्टेबल का दीक्षांत परेड समारोह

करनाल: मधुबन पुलिस अकादमी में रंगरूट कांस्टेबल का दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन होगा. समारोह में सीएम मनोहर लाल मुख्याथिति तौर पर शामिल होंगे.

भोंडसी परेड समारोह में शामिल होंगे सीएम मनोहर लाल

पुलिस ट्रेनिंग पूरी कर चुकी 973 महिला पुलिसकर्मी और 4087 पुरुष पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा की शपथ लेंगे. मधुबन के ईलावा पीटीसी सुनारिया और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भोंडसी में भी परेड समारोह का आयोजन होगा. इन कार्यकर्मो में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और गृहमंत्री अनिल विज मुख्याथिति के तौर पर शामिल होंगे.

कल होगा रैकरूट कांस्टेबल का दीक्षांत परेड समारोह, देखें वीडियो

आपको बता दें कि गुरूवार दोपहर दो बजे मधुबन पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में रंगरूट कांस्टेबल के बैच संख्या 86 का दीक्षांत समारोह आयोजन किया जायेगा. अकादमी के निदेशक योगेन्द्र नेहरा ने बताया कि बैच संख्या 86 में प्रशिक्षनार्थियो की कुल संख्या 5186 थी, जिनमे से 5060 कांस्टेबल ने सफलतापूर्वक अपनी ट्रेनिंग पूरी की है. मधुबन पुलिस अकादमी में होने वाले परेड समारोह में 674 पुरुष और 973 महिला सिपाही शामिल होंगी.

ये भी जाने- पानीपतः फिरौती के पैसे नहीं मिले तो किडनैपर्स ने कर दी छात्र की हत्या

उन्होंने बताया कि रंगरूट ट्रेनिंग सेंटर भोंडसी में होने वाले दीक्षांत परेड समारोह में गृहमंत्री अनिल विज मुख्याथिति रहेगे. इस सेंटर में 1729 पुरुष सिपाही परेड में शामिल होंगे. पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सुनारिया में होने वाले कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्याथिति होंगे. सुनारिया में 1683 पुरुष सिपाहियों के लिए पास आउट परेड होगी. योगेन्द्र नेहरा ने कहा कि शेक्षणिक स्तर के लिहाज से बैच संख्या 86 बेहद महत्वपूर्ण है.

अकादमी के निदेशक योगेन्द्र नेहरा ने बताया कि पास आउट करने वाले सिपाहियों में करीब बीस फीसदी पोस्ट ग्रेजुएट है जबकि 66 प्रतिशत ग्रेजुएट है. योग्य और शिक्षित युवाओं के हरियाणा पुलिस में शामिल होने से पुलिस की कार्यप्रणाली बेहतर होगी.

Intro:
मधुबन पुलिस अकादमी में होगा रैकरूट कांस्टेबल का दीक्षांत परेड समारोह, सीएम मनोहर लाल होंगे मुख्याथिति। पुलिस ट्रेनिंग पूरी कर चुकी 973 महिला सिपाही व 4087 पुरुष सिपाही मुख्यमंत्री की उपस्थिति में लेंगे कर्तव्यनिष्ठा व जनसेवा की शपथ। मधुबन के ईलावा पीटीसी सुनारिया और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भोंडसी में भी होगा परेड समारोह। इन कार्यकर्मो में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और गृहमंत्री अनिल विज होंगे मुख्याथिति। Body:गुरूवार दोपहर दो बजे मधुबन पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में रैकरूट कांस्टेबल के बैच संख्या 86 का दीक्षांत समारोह आयोजन किया जायेगा। इस समारोह में प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्याथिति शामिल होंगे। अकादमी के निदेशक योगेन्द्र नेहरा ने बताया कि बैच संख्या 86 में प्रशिक्षनार्थियो की कुल संख्या 5186 थी जिनमे से 5060 कांस्टेबल ने सफलतापूर्वक अपनी ट्रेनिंग पूरी की है। मधुबन पुलिस अकादमी में होने वाले परेड समारोह में 674 पुरुष व 973 महिला सिपाही शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि रैकरूट ट्रेनिंग सेंटर भोंडसी में होने वाले दीक्षांत परेड समारोह में गृहमंत्री अनिल विज मुख्याथिति रहेगे। इस सेंटर में 1729 पुरुष सिपाही परेड में शामिल होंगे। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सुनारिया में होने वाले कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्याथिति होंगे। सुनारिया में 1683 पुरुष सिपाहियों के लिए पास आउट परेड होगी। योगेन्द्र नेहरा ने कहा कि शेक्षणिक स्तर के लिहाज से बैच संख्या 86 बेहद महत्वपूर्ण है। Conclusion:अकादमी के निदेशक योगेन्द्र नेहरा ने बताया कि पास आउट करने वाले सिपाहियों में करीब बीस फीसदी पोस्ट ग्रेजुएट है जबकि 66 प्रतिशत ग्रेजुएट है। योग्य और शिक्षित युवाओं के हरियाणा पुलिस में शामिल होने से पुलिस की कार्यप्रणाली बेहतर होगी।

बाईट – योगेन्द्र नेहरा निदेशक मधुबन पुलिस अकादमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.