ETV Bharat / state

करनाल की AM PM स्टोर पर हुई लूट के चारों आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 24, 2020, 11:46 PM IST

करनाल के एएम.पीएम स्टोर को दिन दहाड़े लूटकर फरार होने वाले चार आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है और पुलिस रिमांड पर लिया है.

करनाल की AM PM स्टोर पर लूट करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार
करनाल की AM PM स्टोर पर लूट करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार

करनाल: बीते दिनों करनाल शहर की एमपीएम सटोर पर लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर मेरठ रोड स्थित आर्वधन नहर से चारों आरोपियों को पकड़ा है, जो पानीपत के रहने वाले हैं.

आरोपियों से पुछताछ करने पर इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी गुरविन्द्र उर्फ गिन्दा पहले से करनाल में आता जाता रहा है. उसकी नजर एएम.पीएम स्टोर पर थी. उसको ये पता था कि जरनल स्टोर पर काफी बड़ी रकम मिल सकती है.

AM PM स्टोर पर हुई लूट के चारों आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

उसने अपने साथियों के साथ मिल कर स्टोर को लूटने की योजना बनाई. उसने वारदात से दो दिन पहले इस स्टोर की रैकी की और इस बात की जानकारी जुटाई कि किस वक्त स्टोर पर कम भीड़ होती है.

ये भी पढे़ं- रोहतक पुलिस के हत्थे चढ़े 15 लाख की लूट के आरोपी

17 मार्च को योजना के अनुसार दो आरोपी सामान लेने के बहाने एएम.पीएम स्टोर में घुसे और दो आरोपियों ने पीछे से आकर हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.

करनाल पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि जांच में आरोपियों से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा रौन्द बरामद हुआ है. आरोपीयों ने बताया की वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल 10-15 दिन पहले पानीपत से चोरी की थी.

बता दें, मंगलवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया. आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल और लूटी गई नकदी व मोबाइल बरामद किए जाएंगे. साथ ही इस लूट के बारे में और पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.