ETV Bharat / state

विपक्ष कर रहा था दुष्प्रचार, हमने एमएसपी पर खरीद की घोषणा कर दिया जवाब: कृषि मंत्री

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 10:55 PM IST

कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस एमएसपी और मंडियों को लेकर दुष्प्रचार कर रही है. ये खरीद उसका जवाब है. अब किसानों के खाते में सीधा पैसा जाएगा.

agriculture minister jp dalal said opposition was doing propaganda and we answer to announced purchase on msp
एमएसपी पर खरीद की घोषणा कर दिया जवाब: कृषि मंत्री

करनाल: हरियाणा में न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) पर खरीफ धान की खरीद तत्‍काल शुरू करने की घोषणा की है. हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि पहले चरण में अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल में खरीद शुरू की जाएगी. वहीं बाकी जिलों में कोविड-19 को लेकर बनाए गए नियमों के अनुसार 29 सितंबर से खरीद शुरू की जाएगी.

कृषि मंत्री ने साधा विपक्ष पर निशाना

कृषि मंत्री ने कहा कि धान समेत मक्का, बाजार, कपास और अन्य फसलों की भी खरीद होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एमएसपी और मंडियों को लेकर दुष्प्रचार कर रही है. ये खरीद उसका जवाब है. अब किसानों के खाते में सीधा पैसा जाएगा. किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी. इस लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान हित मे फैसले लिए है. जिससे कांग्रेस को परेशानी है.

कृषि मंत्री ने कहा कि हमने एमएसपी पर खरीद की घोषणा कर दिया जवाब, देखिए वीडियो

पीआर -126 की कल से होगी खरीद

हरियाणा में धान की ‘पीआर-126’ किस्म की खरीद 27 सितंबर से शुरू होगी. इस मामले में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के दास ने कहा कि कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला और कैथल जैसे चार जिलों में किसानों द्वारा पीआर -126 किस्म की धान की कटाई की गई है. इन जिलों के किसानों ने अपनी फसल मंडियों में पहुंचा दी है. जिस वजह से किसानों को हो रही असुविधा को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार से ही खरीद शुरू करने का कार्यक्रम तैयार किया है.

एमएसपी पर होगी फसलों की खरीद

बता दें कि केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि हरियाणा और पंजाब की मंडियों में धान की जल्‍दी आवक को देखते हुए भारत सरकार ने तत्‍तकाल यानी 26 सितंबर, 2020 से पंजाब-हरियाणा में धान की खरीद न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर शुरू करने को अपनी मंजूरी दे दी है. बयान में कहा गया है कि इस कदम से किसानों को अपनी फसल न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर बेचने के लिए और अधिक समय मिलेगा. बयान में यह भी कहा गया है कि पंजाब-हरियाणा में धान/चावल की खरीद एमएसपी पर तत्‍काल शुरू करने के लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अनिल विज ने भारत बंद को बताया बेअसर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.