ETV Bharat / state

करनाल में 45 लाख की लूट: बंदूक के बल पर लूटकर फरार हुए बदमाश

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 3:52 PM IST

करनाल में 45 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है. आरोप है कि गन पॉइंट पर लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है.

45 lakh looted in Karnal
करनाल में 45 लाख की लूट

45 lakh looted in Karnal
एजेंट से लूट की वारदात के बारे में पूछताछ करते पुलिस अधिकारी.


करनाल के दो युवक डोंकी वीजा के जरिए थाइलैंड गए हुए हैं. उन युवकों को अब अमेरिका जाना है. जिसके लिए रुपयों की जरूरत है. जिसके लिए थाइलैंड में मौजूद दोनों युवकों के एजेंट ने करनाल के एजेंट से संपर्क किया. थाइलैंड के एजेंट ने करनाल के एजेंट से दोनों युवकों को अमेरिका ले जाने के लिए 45 लाख रुपये की मांग की. जिसके बाद करनाल के एजेंट ने दोनों युवकों के परिजनों से 45 लाख रुपये लिए और थाइलैंड में मौजूद एजेंट को बता दिया कि रुपयों का बंदोबस्त हो गया है. इसके बाद थाइलैंड में मौजूद एजेंट ने करनाल के एजेंट से कहा कि वो ये देखना चाहता है कि सच में रुपयों का इंताजम हुआ है या नहीं.

थाइलैंड में मौजूद एजेंट ने करनाल में मौजूद एजेंट को कहा कि उसके 4 लोग ये देखने के लिए आएंगे कि रुपयों का इंताजम सच में हुआ है या नहीं, जिसके बाद दोनों युवकों को अमेरिका भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. तय समय और जगह के मुताबिक करनाल आ एजेंट युवकों के परिजनों के साथ नेशनल हाईवे 44 पर हवेली के पास पहुंचा. जिसके बाद यहां चार लोग कार में आए. नरेश नाम का शख्स उन्हें रुपये दिखाने के लिए कार में बैठ गया. जिसके बाद कार सवार चार युवकों ने नरेश के गन प्वाइंट पर ले लिया और 45 लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद आरोपी नरेश को नीलोखेड़ी उतार कर फरार हो गए.

करनाल में डोंकी का काम करने वाले एजेंट ने बताया कि दो युवक राहुल और विनीत को अमेरिका भेजना था. एजेंट ने दो परिवारों से 45 लाख रुपये मंगवाए थे, इसके साथ ही इसमें उसके भी चार लाख रुपए थे. उन्होंने बताया कि थाईलैंड के एजेंट दीप संधू के साथ चार लोग गाड़ी में बैठकर यह देखने आए थे कि हमारे पास 45 लाख रुपए हैं या नहीं है. जब रुपए दिखाने के लिए नरेश बड़ौता गाड़ी में बैठा तो युवकों ने उसे गन पॉइंट पर लेकर धमकाया और 45 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. आरोपी नरेश का मोबाइल फोन छीनकर उसे नीलोखेड़ी के पास छोड़ दिया.

पढ़ें: सोनीपत तिहरा हत्याकांड: कोर्ट ने दोषी को दी फांसी की सजा, जानें पूरा मामला

यह राशि तीन लोगों की थी, जिसमें 4 लाख एजेंट के थे और एक परिवार के 19 लाख और दूसरे परिवार के 22 लाख रुपये शामिल हैं. बुटाना थाने के इंचार्ज कंवर सिंह ने बताया कि करनाल में हवेली के पास 45 लाख की लूट हुई है. नरेश बड़ौता और उसके भतीजे रोबिन को गन पाइंट पर धमकाकर इनसे रुपए लूटे गए हैं. बताया जा रहा है कि एजेंट दीप संधू ने रुपयों की तस्दीक करने के लिए अपने आदमियों को इनके पास भेजा था. करनाल की बुटाना थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि लूट की वारदात सदर थाना इलाके में हुई है, जिसके कारण सदर थाना पुलिस और सीआईए पुलिस टीम करनाल भी जांच कर रही है.

पढ़ें: शादी की सालगिरह पर युवक ने की आत्महत्या, डीसी रेट पर था कार्यरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.