ETV Bharat / state

कैथल: 17 करोड़ रुपये की लागत से बिछाई जा रही नई पाइपलाइन

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 9:47 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 10:06 AM IST

जिले में जल जीवन मिशन के तहत विधायक लीलाराम के निवास स्थान पर जल जीवन मिशन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा विधायक लीलाराम को जल जीवन मिशन को लेकर एक प्रेजेंटेशन दी गई.

New pipeline is being laid kaithal
जल जीवन मिशन के तहत 17.26 करोड़ रुपये की लागत से बिछाई जा रही नई पाइपलाइन

कैथल: जिले में जल जीवन मिशन के तहत विधायक लीलाराम के निवास स्थान पर जल जीवन मिशन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा विधायक लीलाराम को जल जीवन मिशन को लेकर एक प्रेजेंटेशन दी गई. इस विषय में उनका फीडबैक भी लिया गया.

बैठक में जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्णबीर सिंह व जिला सलाहकार दीपक कुमार ने विधायक को इस मिशन की विस्तार से जानकारी दी. साथ ही जीवन में जल के महत्व को भी विस्तार से बताया.

कार्यकारी अभियंता कर्णबीर सिंह ने विधायक लीलाराम को जानकारी देते हुए बताया कि कैथल विधानसभा क्षेत्र में 17 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से 68 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. जिसमें से लगभग 20 किलोमीटर की नई पाइपलाइन बिछा दी गई है. इसके तहत पांच हजार घरों को फंक्शन हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : अंबाला में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पार्षद के पति पर आरोप

उन्होंने विधायक को विभाग की वेबसाइट पर जल जीवन मिशन डैश बोर्ड के बारे में भी अवगत करवाया. साथ ही जिला सलाहकार दीपक कुमार ने विधायक को ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के गठन, उसके कार्य और उसकी जिम्मेदारी के बारे में बताया और विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 की जानकारी भी दी.

Last Updated : Feb 17, 2021, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.