ETV Bharat / state

कैथल के लोगों ने ताली बजाकर कोरोना कमांडर्स का किया सम्मान

author img

By

Published : Mar 22, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 7:02 PM IST

सरकार के आह्वान पर डॉक्टर, सैनिक और पुलिस कर्मियों के सम्मान में लोगों ने अपनी बालकानी से ताली बजाई. इसके साथ ही लोगों ने एकता का संदेश दिया. पढ़े पूरी खबर...

kaithal public clapped for doctors
kaithal public clapped for doctors

कैथल: जनता कर्फ्यू के दौरान कैथल के लोगों ने ताली और थाली बजाई. लोगों को ताली और थाली बजाने के लिए पीएम मोदी ने अपील की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में पूरे देश को एक साथ खड़ा होना है. देश के उन कोरोना कमांडर को सलाम करने के लिए देश की जनता के पास ये मौके है. इसलिए लोगों ने डॉक्टर्स, सैनिक और पुलिस के जो जवान लगातार जनता की सेवा में लगे हैं उनको सलामी दी.

कोरोना कमांडर्स का सम्मान

बता दें कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर देश की जनता से जनता कर्फ्यू की अपील की थी. जिसमें पीएम ने लोगों से 22 तारीख को कर्फ्यू लगाते हुए ताली बजाने का आह्वान किया था. लोगों ने पीएम मोदी की बात मानते हुए 5 बजे ताली बजाई.

कैथल के लोगों ने ताली बजाकर कोरोना कमांडर का किया सम्मान

जनता कर्फ्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से एक अपील और की थी कि आप शाम को 5 बजे अपने घरों के बाहर या बालकनी में निकलकर ताली और थाली या घंटी बजाएं. जो लोग कोरोना वायरस के लिए लड़ रहे हैं चाहे वो डॉक्टर हों या पुलिसकर्मी जो फील्ड पर काम कर रहे हैं. उनके लिए लोगों ने लगातार ताली बजाकर उनकी हौसला अफजाई की.

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा के 7 जिलों में लॉक डाउन का सीएम करेंगे ऐलान- सूत्र

कैथल के लोगों ने बजाई ताली

इस दौरान कैथलवासियों ने अपने घरों से बाहर निकलकर और बालकनी में निकलकर ताली और थाली बजाई और फील्ड में काम कर रहे लोगों का उत्साह बढ़ाने का काम किया. इसके साथ ही लोगों ने एकता का संदेश भी दिया.

Last Updated : Mar 22, 2020, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.