ETV Bharat / state

कैथल में शुरू हुआ खेल महाकुंभ, सैकड़ों खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

author img

By

Published : Nov 8, 2019, 11:51 PM IST

Haryana State Level Sports Mahakumbh in kaithal

खेल विभाग की संयुक्त निदेशक एवं अर्जुन अवार्डी सुनीता शर्मा ने बताया कि कैथल में 8 से 10 नवम्बर तक बॉक्सिंग एवं वॉलीबॉल के लिए हरियाणा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है.

कैथल: तीसरा हरियाणा प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ शुक्रवार को कैथल इंडोर स्टेडियम में हुआ. मुख्य अतिथि के तौर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा और वशिष्ठ अतिथि हरियाणा खेल विभाग की ज्वॉइंट डायरेक्टर सुनीता शर्मा पहुंची.

खेल विभाग की संयुक्त निदेशक एवं अर्जुन अवार्डी सुनीता शर्मा ने बताया कि कैथल में 8 से 10 नवम्बर तक बॉक्सिंग एवं वॉलीबॉल के लिए हरियाणा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है.

कैथल में शुरू हुआ खेल महाकुंभ, देखें वीडियो

968 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
इसमें सभी जिलों के 968 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें से 484 लड़के और 484 लड़कियां शामिल हैं. बॉक्सिंग की प्रतियोगिताओं चौधरी छोटूराम इंडोर स्टेडियम कैथल में आयोजित की जा रही हैं, जिसमें प्रत्येक जिला की 22-22 टीमें लड़के और लड़कियों की भाग ले रही हैं. प्रत्येक टीम में 10-10 खिलाड़ी हैं.

बॉक्सिंग में 440 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा
बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं 440 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 220 लड़कियां और 220 लड़के शामिल हैं.

वॉलीबॉल में 528 ले रहे हैं हिस्सा
पूंडरी स्थित इंडोर और आउटडोर स्टेडियम में वॉलीबॉल की राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं, जिनमें सभी 22 जिलों की लड़के और लड़कियों की टीमें भाग ले रही हैं. प्रत्येक टीम में 12-12 खिलाड़ी हैं. इस प्रकार वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में 264 लड़के और 264 लड़कियों सहित 528 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

ठहरने, खाने की व्यवस्था खेल विभाग की तरफ से की गई है
इस प्रतियोगिता में पूरे हरियाणा से 968 महिला और पुरूष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिनके ठहरने और खाने की व्यवस्था खेल विभाग की तरफ से की गई है. इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल विजेता टीम को 5, 3, 2 हजार रुपये के इनाम दिए जायंगे. बॉक्सिंग खिलाड़ी विजेता को 3,2,1 हजार रुपये नकद इनाम ओर सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- राम रहीम की 'हनी' के पास आ सकती है सिरसा डेरे की कमान, 15 नवंबर को बड़े आयोजन की तैयारी

Intro:तीसरा हरियाणा प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ

कैथल में शुरू हुई प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग ओर वॉलीवाल प्रतियोगिता

हरियाणा सरकार की खेल नीति को लेकर प्रदेश के युवाओं में खेलो के प्रति रुझान बढ़ा

हरियाणा के खिलाड़ियों ने प्रदेश और देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊँचा किया है




Body:तीसरा हरियाणा प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ आज कैथल इंडोर स्टेडियम में हुआ। मुख्यातिथि के तौर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा व वशिष्ठ अतिथि हरियाणा खेल विभाग की जॉइंट डायरेक्टर सुनीता शर्मा पहुँची।
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने खिलाडिय़ों का आह्वान किया कि वे खेलों को खेल भावना तथा अनुशासन से खेलें। खेल के सभी नियकों का पालन करें एवं सभी खिलाड़ी नशीले पदार्थों से दूर रहें। खेलों का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। खेलों से आत्मविश्वास, संयम, टीम भावना तथा अनुशासन विकसित होता है। हरियाणा सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य के लिए खेल नीति लागू की गई है, जिसके तहत प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों को रोजगार व नकद ईनाम भी दिया जाता है। कैथल की खिलाड़ी सपना ने सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना तथा खेल नियमों का पालन करने एवं मादक पदार्थों से दूर रहने की शपथ दिलवाई।
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा स्थानीय चौधरी छोटूराम इंडोर स्टेडियम में जिला प्रशासन एवं खेल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए गए तीसरे हरियाणा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ (लड़के व लड़कियों हेतू बॉक्सिंग एवं वॉलीबॉल) का विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री राहुल हुड्डा ने खेल ध्वजारोहण से इस महाकुंभ का शुभारंभ किया तथा प्रदेश के सभी जिलों के बॉक्सिंग खिलाडिय़ों के मार्च पास्ट की सलामी ली। खेल विभाग द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त का तिलक एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया। खेल महाकुंभ के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा हरियाणा व पंजाब प्रदेशों की प्राचीन समृद्घ संस्कृति की झलक बिखेरते शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। अतिरिक्त उपायुक्त लड़के व लड़कियों की बॉक्सिंग की दोनों फाईट्स का रिंग में जाकर शुभारंभ करवाया तथा रूचिपूर्वक बॉक्सिंग की फाईट्स का अवलोकन किया।
बॉक्सिंग कोच राजेंदर सिंह , बॉक्सिंग खिलाडी और अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा सरकार की खेल नीति को लेकर प्रदेश के युवाओं में खेलो के प्रति रुझान बढ़ा है , जिसके फलस्वरूप हरियाणा के खिलाड़ियों ने प्रदेश और देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊँचा किया है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला कैथल को राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के दो खेलों बॉक्सिंग एवं वॉलीबॉल का आयोजन गौरव की बात है। प्रदेश के 8 जिलों में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीवन में खेलों का बहुमूल्य योगदान है। खिलाडिय़ों ने अपने शानदार प्रदर्शन से पुरानी कहावत को बदल दिया है, जिसके अनुसार यह मान्यता थी कि पढोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे होगे खराब। वर्तमान में खेलों में उज्ज्वल भविष्य है तथा सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को बेहत्तर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी तैराकी के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वे मां-बाप के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करके उच्च मुकाम हासिल कर सकें। उन्होंन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध होकर सभी प्रतिभागियों की मुुक्त कंठ से प्रशंसा की।
खेल विभाग की संयुक्त निदेशक एवं अर्जुन अवाडऱ्ी सुनीता शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि कैथल में 8 से 10 नवम्बर तक बॉक्सिंग एवं वॉलीबॉल हेतू हरियाणा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। इसमें सभी जिलों के 968 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें से 484 लड़के व 484 लड़कियां शामिल हैं। बॉक्सिंग की प्रतियोगिताओं चौधरी छोटूराम इंडोर स्टेडियम कैथल में आयोजित की जा रही हैं, जिसमें प्रत्येक जिला की 22-22 टीमें लड़के व लड़कियों की भाग ले रही हैं। प्रत्येक टीम में 10-10 खिलाड़ी हैं। बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं 440 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 220 लड़कियां व 220 लड़के शामिल हैं। पूंडरी स्थित इंडोर व आउटडोर स्टेडियम में वॉलीबॉल की राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं, जिनमें सभी 22 जिलों की लड़के व लड़कि यों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रत्येक टीम में 12-12 खिलाड़ी हैं। इस प्रकार वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में 264 लड़के व 264 लड़कियों सहित 528 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। । इस प्रतियोगिता में पूरे हरियाणा से 968 महिला व पुरूष खिलाड़ी भाग ले रहे है। जिनके ठहरने ओर खाने की व्यवस्था खेल विभाग की तरफ से की गई है। इस प्रतियोगिता में वॉलीवाल विजेता टीम को क्रमशः 5, 3, 2 हजार रुपये के इनाम दिए जायँगे। बॉक्सिंग खिलाड़ी विजेता को क्रमशः 3,2,1 हजार रुपये नकद इनाम ओर सर्टिफिकेट दिया जायेगा।
Conclusion:हरियाणा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के शुभारंभ अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी एवं पंजाबी संस्कृति की शानदार प्रस्तुति दी गई
बॉक्सिंग कोच राजेंदर सिंह , बॉक्सिंग खिलाडी और अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा मीडिया से बातचीत करते हुए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.