ETV Bharat / state

प्राथमिक पाठशाला में खाना बनाते वक्त फटा कुकर, महिला कुक और छात्रा हुई हादसे का शिकार

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 1:36 PM IST

कैथल के चंदाना गेट के शक्ति नगर में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में कुकर फटने से महिला कुक और चौथी कक्षा की छात्रा हादसे का शिकार हो गई.

प्राथमिक पाठशाला में खाना बनाते वक्त फटा कुकर

कैथल: जिले में गुरुवार को चंदाना गेट के शक्ति नगर में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में मिड डे मील बनाते वक्त प्रेशर कुकर फट गया. कुकर फटने से वहां मौजूद महिला कुक और एक छात्रा हादसे का शिकार हो गई और झुलस गई.

अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
प्रेशर कुकर की आवाज सुनकर मौके पर सभी टीचर पहुंचे और घायलों को आनन-फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों का हालचाल जाना.

प्राथमिक पाठशाला में खाना बनाते वक्त फटा कुकर

प्रेशर कुकर में हुआ जोरदार धमाका
मिली जानकारी के अनुसार महिला कुक इंदिरा मिड डे मील बना रही थी. उसने प्रेशर कुकर में छोले रखे हुए थे. इसी दौरान चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची वहां से पानी पीकर गुजर रही थी. तभी कुकर में जोरदार धमाका हुआ और शीतल और इंदिरा दोनों इसकी चपेट में आ गई.

ये भी पढ़ें: मनु भाकर ने ISSF विश्व कप में जीता गोल्‍ड, जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा

Intro:-चंदाना गेट सरकारी स्कूल में कुकर फटने से हुआ हादसा।
- 1 महिला व 1 बच्ची हुई घायल
-चंदाना गेट सरकारी स्कूल में कुक के पद पर थी इंदिरा व चौथी कक्षा की छात्र शीतल हुई हादसे का शिकार।Body:हरियाणा सरकार द्वारा सभी स्कूलों में मिड डे मील योजना चला रखी है जिसमें स्कूली बच्चों के लिए स्कूल में ही दोपहर का खाना तैयार किया जाता है यह खाना हर दिन अलग-अलग तरीके का बनाया जाता है और खाने का मेन मकसद यह है कि बच्चों को पोस्टिक आहार दिया जाए जिससे वह अपने आप को स्वस्थ रख सके और उनके दिमाग भी चुस्त रहे और पढ़ाई में भी वह अवल आये।

मिड डे मील को बनाने के लिए जो महिलाएं रखी गई है उनको प्रॉपर तरीके से किचन मुहैया नहीं करवाया जाता जिसके कारण कई बार बड़े बड़े हादसे हो जाते हैं आज एक हादसा कैथल के सरकारी स्कूल में देखने को मिला जहां पर मिड डे मील का खाना बनाते समय कुकर फटा और खाना बनाने वाली और साथ में स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची हादसे का शिकार हो गई। वहां पर मौजूद लोगों ने कहा कि कारणों का तो पता नहीं कि किस कारण से मिड डे मील बनाते समय कुकर फटा लेकिन कहीं ना कहीं कुकर में ज्यादा गैस होने के कारण वह कुकर क्षतिग्रस्त हो गया और वहां पर खाना बना रहे हेल्पर बुरी तरह से उसमें झुलस गई और साथ में ही एक चौथी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची भी इसका शिकार हो गई । दोनों को घायल अवस्था में ही सिविल हॉस्पिटल में लाया गया और वहां पर उनको उपचार करवाया जा रहा है। वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि अचानक यह सब हुआ। वह सब खाना बना रहे थे बच्चों के लिए और अचानक से ही कुकर फटने की आवाज आई। हालांकि अभी डॉक्टर ने पुष्टि नहीं की कि वह कितने प्रतिशत वह जली हैं या उनकी हालत कैसी है फिलहाल डॉक्टर उनके उपचार में लगे हुए हैं लेकिन सरकार को चाहिए कि मिड-डे-मील या अन्य कोई भी इस तरीके की सेवाएं स्कूली बच्चों को अगर दे रहे हैं तो वहां पर खाना बनाने वाले जो हेल्पर होते हैं उनको भी एक दुरुस्त किचन मोहिया कराया जाए ताकि कोई ऐसा हादसा ना हो और लोगों की जान बची रहे। क्योंकि अगर कोई इस तरीके का शिकार हो जाता है तो उसकी हालत देखने लायक भी नहीं रहती क्योंकि शरीर की चमड़ी जल जाती है. फिलहाल इनका उपचार चल रहा है।

Conclusion:बाइट- बलजीत स्कूल का अध्यापक
बाइट- प्रकाशो देवी खाना बनाने वाली।
बाइट - गीता खाना बनाने वाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.