ETV Bharat / state

कैथल के रामनगर गांव में किया जा रहा जाली पेपर बनवाने का काम

author img

By

Published : May 23, 2020, 12:12 PM IST

कैथल के रामनगर गांव की सरपंच के जाली साइन और जाली मोहर लगाकार डॉक्यूमेंट तैयार किए जा रहे थे. जिसकी शिकायत गांव की सरपंच ने पुलिस को दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Case of fake seal and signature in Ramnagar
कैथल के रामनगर गांव में किया जा रहा जाली पेपर बनवाने का काम

कैथल: जिला के गांव रामनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रामनगर गांव के सरपंच के जाली साइन और जाली मोहर बनाकर कुछ लोग जाली डॉक्यूमेंट तैयार कर रहे हैं.

सीवन थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि गांव की सरपंच ने खुद पुलिस अधीक्षक के सामने पेश होकर सारे कागज दिखाए थे और कहा था कि ये मोहर ये साइन मेरे नहीं है. जिसके बाद उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

कैथल के रामनगर गांव में किया जा रहा जाली पेपर बनवाने का काम

थाना प्रभारी ने बताया कि रामनगर की सरपंच भूपेंद्र कौर का कहना है कि गांव की आंगनवाड़ी में कुछ लोगों के डोमिसाइल बनाने के लिए रखे हुए थे. जब उन्होंने आंगनवाड़ी में डोमिसाइल को देखा तो वो हैरान रह गई. क्योंकि ना तो उन्होंने साइन किए थे और ना ही मोहर लगाई थी. जिसके बाद सरपंच ने डॉक्यूमेंट को जांच कराया तो पाया कि उनके साइन और मोहर जाली हैं.

थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि तीन लोग जांच के घेरे में हैं और तीनों से पूछताछ की जाएगी. अगर कोई और अन्य भी इसमें शामिल हुआ तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़िए: स्वास्थ्य, पुलिस और सफाईकर्मियों पर छात्रा ने बनाई डॉक्यूमेंट्री, मिला प्रथम स्थान

बता दें कि जाली पेपर बनवाने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. और लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद भी ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब देखना होगा कि कैथल के रामनगर में जाली साइन और मोहर का प्रयोग करने वाले आरोपी कब तक पुलिस की गिरफ्त में आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.