ETV Bharat / state

कैथल: कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने किया शुगर मिल के 30वें पिराई सत्र का शुभारंभ

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 10:41 PM IST

सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने कहा कि प्रदेश भर की सभी गन्ना मिल घाटे में चल रही हैं. उनका घाटा कम करने के लिए हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि अब शुगर मिल में चीनी के साथ-साथ गुड़ और शक्कर भी बनाई जाएगी.

Cabinet Minister Banwari Lal
Cabinet Minister Banwari Lal

कैथल: कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने गुरुवार को सहकारी चीनी मिल के 30वें गन्ना पिराई सत्र का शुभारंभ किया. इस मौके पर हरियाणा सहकारी चीनी मिल लिमिटेड के चेयरमैन एवं शाहाबाद के विधायक रामकरण काला भी मौजूद रहे. सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने पहले हवन यज्ञ में भाग लिया. उसके बाद नारियल फोड़ा. इसके बाद उन्होंने गन्ने को मशीन में डाला और बटन दबाकर पिराई सत्र का शुभारंभ किया.

इस दौरान मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने कहा कि प्रदेश भर के सभी गन्ना मिल घाटे में चल रही हैं. उनका घाटा कम करने के लिए हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि अब प्रदेश के सरकारी शुगर मिल में चीनी के साथ-साथ गुड़ शक्कर व अन्य कई तरह के पास भी बनाए जाएंगे.

कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने किया शुगर मिल के 30वें पिराई सत्र का शुभारंभ

इससे मिल को घाटे से उबारने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि शुगर मिल का घाटे में जाने से किसानों की पेमेंट देरी से उनके खाते में डाली जाती है. तो इससे ये फायदा होगा कि किसानों को उनके गन्ने का पैसा भी समय से मिलेगा. शुगर मिलों में बिजली बनाने का काम भी शुरू होगा. जिससे मिल को एक अतरिक्त आमदन मिलेगी और मिल मुनाफे की तरफ बढ़ेगी.

उन्होंने कहा कि सरकार ने गन्ने का भाव ₹10 प्रति क्विंटल बढ़ाया है. जो किसानों के लिए अच्छी बात है, क्योंकि ₹10 प्रति क्विंटल भाव बढ़ाना मतलब 1 एकड़ में एक किसान को ₹4000 रुपये के लगभग का लाभ मिलेगा. जिसे किसान की खेती पर जो खर्च होता है उसका खर्चा निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि गन्ना एक अच्छी खेती है किसानों को गन्ने की खेती करनी चाहिए, क्योंकि इसमें अच्छा मुनाफा किसान को होता है.

ये भी पढ़ें- 10 नवंबर से पहले हुई फसल खरीद की होगी दिवाली से पहले पेमेंट- दुष्यंत चौटाला

जब पत्रकारों के द्वारा उनसे सवाल किया गया कि शुगर मिल में पिछले वर्ष चिप घोटाला सामने आया था, तो इस पर उन्होंने कहा कि शुगर मिल में सीसीटीवी कैमरे काफी मात्रा में लगाए गए हैं और साथ ही जो किसानों की ट्रॉली मिल में आती हैं वो भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए होगी. जिसे हेरा फेरी के चांस बहुत कम होंगे. अगर फिर भी कोई कर्मचारी कहीं पर भ्रष्टाचार करते हुए मिला, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.