ETV Bharat / state

डीएपी ना मिलने से भूख हड़ताल पर बैठा किसान, बोला- मैं मर भी गया तो मेरा बेटा करेगा अनशन

author img

By

Published : Nov 4, 2021, 3:19 PM IST

हरियाणा में डीएपी की किल्लत का मामला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पूरे राज्य में किसान खाद न मिलने से परेशान है. वहीं कैथल में डीएपी न मिलने से परेशान एक किसान (Farmer Sit On Hunger Strike Kaithal) आमरण अनशन पर बैठ गया हैं

Farmer Sit On Hunger Strike Kaithal
डीएपी ना मिलने से भूख हड़ताल पर बैठा किसान, बोला- मैं मर भी गया तो मेरा बेटा करेगा अनशन

कैथल : हरियाणा में डीएपी की किल्लत (DAP Crunch In Haryana) का मामला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पूरे राज्य में किसान खाद न मिलने से परेशान है. वहीं कैथल में डीएपी न मिलने से परेशान एक किसान (Farmer Sit On Hunger Strike Kaithal) आमरण अनशन पर बैठ गया हैं. वे संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पिहोवा चौक पर अनशन कर रहे हैं. इस दौरान कई किसान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.


आमरण अनशन पर बैठे जसविंदर हरसोला ने बताया कि जब तक सभी एजेंसियों के पास कैथल में पूरी मात्रा में डीएपी खाद नहीं आती तब तक मैं आमरण अनशन पर रहूंगा. इस दौरान अन्न का एक भी दाना ग्रहण नहीं करूंगा. अगर मैं मर भी जाता हूं तो मेरा बेटा मेरी जगह अनशन पर बैठेगा.

डीएपी ना मिलने से भूख हड़ताल पर बैठा किसान, बोला- मैं मर भी गया तो मेरा बेटा करेगा अनशन

ये भी पढ़ें : कृषि मंत्री के दावों पर सवाल, सरकार के अधिकारी ने माना प्रदेश में खाद की कमी, बताया ये बड़ा कारण

वहीं किसानो का कहना है कि किसानों ने कई बार गोदामों से खाद भी पकड़वाई है और डीएपी खाद का ट्रक भी पकड़ा है. किसानो ने जाम भी लगाए, लेकिन आश्वासन मिलने के बाद जाम खोल दिए कि खाद जल्द मिल जाएगी. लेकिन अब भी समस्या वैसी की वैसी ही बनी हुई है. किसानों का कहना है कि प्रशासन ने वादा किया था कि जल्द ही डीएपी खाद उपलब्ध हो जाएगी लेकिन अभी तक डीएपी खाद नहीं मिला है. हम बार-बार फसलों में पानी दे चुके हैं. ऐसा लगता है यह लोग चाह रहे हैं कि हमारे खेतों में गेहूं की पैदावार कम हो ताकि एमएसपी पर ना खरीदनी पड़े.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.