ETV Bharat / state

जींद में जोनल स्तरीय 3 दिवसीय बाल प्रतियोगिता का शुभारंभ, विधायक कृष्ण मिड्ढा रहे मौजूद

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 11:19 PM IST

जींद बाल भवन में मंगलवार को तीन दिवसीय जोनल स्तरीय बाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता के शुभारंभ करते हुए विधायक डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा बाल प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है.

जोनल स्तरीय 3 दिवसीय बाल प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देते बाल कलाकार

जींद: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को बाल भवन जींद में जोनल स्तरीय बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया. 3 दिवसीय जोनल स्तरीय बाल प्रतियोगिता का शुभारंभ जींद से विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने किया.

विधायक मिड्ढा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं. बाल प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है.

जींद में जोनल स्तरीय 3 दिवसीय बाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

बच्चों से होता है समाज निर्माण
विधायक मिड्ढा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में समाज निर्माण का कार्य करते हैं. बच्चों के विकास एवं कल्याण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए ताकि बच्चे देश के भावी व सुसंस्कृत नागरिक बन कर देश व समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें.

मंडल बाल विकास अधिकारी कमलेश चाहर ने बताया कि बाल कल्याण परिषद द्वारा 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक व स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियां चला रही हैं. इसके अलावा परिवार परामर्श केंद्र, चाइल्ड हैल्पलाइन नंबर 1098 व अन्य कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित की गई कुश्ती प्रतियोगिता, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी रहे मौजूद

Intro:Body:हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा आज बाल भवन जींद में जोनल स्तरीय बाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस तीन दिवसीय जोनल स्तरीय बाल प्रतियोगिता का जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा ने विधिवत रूप से शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिसार मण्डल बाल विकास अधिकारी कमलेश चाहर ने की।



इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और बाल प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान होता है, इसलिए बच्चे अपनी प्रतिभा को निखारकर देश , प्रदेश व समाज के नवनिर्माण में अपना अहम योगदान देते हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में भी बच्चों का अहम योगदान रहा है और इस मुहिम की बच्चों द्वारा पहल करने से ही लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है, इसलिए हम सब को बच्चों की प्रतिभा एवं उनके विकास एवं उत्थान के लिए पूर्ण रूप से सहयोग करना चाहिए।

बाइट - कृष्ण मिड्डा विधायकजींद
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.