ETV Bharat / state

पुलिस बेरिकेडिंग के चलते जींद में लगी ट्रकों की लंबी लाइन

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 2:15 PM IST

जींद में किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी ट्रकों को रात से ही रोक दिया है. इसके चलते ट्रक चालक और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Long line of trucks in Jind due to farmers Delhi march
Long line of trucks in Jind due to farmers Delhi march

जींद: कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब-हरियाणा के किसानों ने आर-पार की लड़ाई शुरू कर दी है. इसके लिए किसानों दिल्ली कूच के लिए निकल गए हैं. किसान को कैसे भी रोका जाए, इसके लिए सरकार और पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके अलावा सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है.

इस दौरान पुलिस ने कई ट्रकों को भी रोका है. इसके बाद ट्रक चालकों की हालत खराब हो रही है. ट्रक चालक और यात्री रातभर से ही रूके हुए हैं, लेकिन उनके लिए न तो खाने की व्यवस्था है ना ही पीने की व्यवस्था है. जींद में हरियाणा और पंजाब के दातासिंह बार्डर पर ट्रकों की लगी लम्बी लम्बी लाइने लग गई है. 200 से ज्यादा ट्रक लाइन में लगी हुई है.

पुलिस बेरिकेडिंग के चलते जींद में लगी ट्रकों की लंबी लाइन

कोई बंगाल से आया है तो कोई हैदराबाद और चेन्नई से आया है. पुलिस ने इन्हें बार्डर पर रोक न इधर का छोड़ा न उधर का छोड़ा है. यहां कल से न इन्हें खाने का मिल रहा न पीने को और आसपास में ढाबे भी नही हैं. इसके बाद इन ट्रंको की हालत को देखते हुए कुछ लोगों ने ब्लैक में समान बेचना शुरू कर दिया है. ऐसे में ये ट्रक वाले परेशान हो गया है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: देर रात निकले किसानों को पुलिस ने हिसार बॉर्डर पर रोका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.