ETV Bharat / state

जींद की 5 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 9लाख 48 हजार 726 मतदाता डालेंगे वोट

author img

By

Published : Sep 21, 2019, 11:57 PM IST

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जींद जिले में इस बार बूथों की संख्या 1005 से बढ़ाकर 1014 की जाएगी.

electoral details district jind

जींद: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का विगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसको लेकर सभी जिलों में चुनाव अधिकारियों ने चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए अलग-अलग प्रकार के मतदाता केंद्र बनाए जाएंगे.

जींद में मतदाता संख्या

हरियाणा के जिला जींद में कुल पाचं विधानसभा क्षेत्र हैं. इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में इस समय करीब 9 लाख 48 हजार 726 मतदाता हैं. इसके अलावा भी और मतदाता बढ़ने की संभावना है. चुनाव आयोग ने नए वोटर्स को 24 तारीख तक अपना वोट बनवाने का समय दिया है.

चुनाव तहसीलदार का बयान, देखें वीडियो

महिलाओं के लिए पिंक बूथ

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के लिए एक गुलाबी मतदान (पिंक बूथ) केंद्र बनाया जाएगा. इस मतदान केंद्र का संचालन भी महिलाएं ही करेंगी. इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श बूथ भी बनाया जाएगा.

1005 से बढ़कर 1014 होगी बूथ संख्या

जिला चुनाव तहसीलदार रवि शर्मा ने बताया कि जिला में कुल 1005 मतदान केंद्र हैं लेकिन वर्तमान में मतदाताओं की संख्या बढ़ने के कारण 9 और मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया. जिसके बाद 1014 मतदान केंद्र बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन तैयार, पलवल में ये है जिला इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान

सवेंदनशील एंव अतिसवेंदनशील बूथ

जींत में करीब 64 मतदान केंद्र सवेंदनशील एंव 93 अतिसवेंदनशील माने जा रहे हैं. उचाना विधानसभा में 5 मतदान केद्रं ऐसे माने गए है जोकि बहुत ही नाजुक हैं. दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर बूथ पर व्हील चेयर की व्यवस्था की जाएगी.

Intro:एकंरः- हरियाणा  में होने वाले  विधानसभा चुनावों के मध्यनजर राज्य  चुनाव आयोगपूर्णतः तैयार है जिला जींद में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें 9 लाख 48 हजार 726 मतदाता बनाए गए हैं एंव महिलाओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर अमल  करते हुए प्रत्येक विधानसभा  में एक गुलाबी मतदान केंद्र  बनाया जाएगा इस मतदान केंद्र में सभी कर्मी महिला होगीं



Body:जिला चुनाव तहसीलदार रवि शर्मा ने बताया कि जिला में कुल 1005 मतदान केंद्र हैं लेकिन वर्तमान में मतदाताओं की संख्या बढ़ने के कारण 9 और मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया जिसके पश्चात जिला में कुल 1014 मतदान केंद्र बन जाएगें उन्होने बताया कि 64 मतदान केंद्र सवेंदनशील एंव 93 अतिसवेंदनशील माने गए है तथा उचाना विधानसभा में 5 मतदान केद्रं ऐसे माने गए है जो कि नाजूक है उन्होने बताया कि दिव्यागं मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र  पर व्हील चेयर मुहैया करवाई जाएगी ताकि दिव्यांग मतदाता को मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो उन्होने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आर्दश बुथ भी बनाया जाएगा
बाइटः-  रविशर्मा चुनाव तहसीलदार जींदConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.