ETV Bharat / state

झज्जर में ट्रक और रोडवेज बस की भिड़ंत, दो व्यक्तियों की मौके पर मौत

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 11:45 AM IST

झज्जर के नौगांवा गांव के पास एक ट्रक और रोडवेज बस की भयंकर टक्कर हो गई. जिसमें ट्रक चालक और बस में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Truck and roadways bus clash in Jhajjar
झज्जर में ट्रक और रोडवेज बस की भिड़ंत, दो व्यक्तियों की मौके पर मौत

झज्जर: नौगांवा गांव के पास एक ट्रक और रोडवेज बस की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें ट्रक चालक और बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल लाया गया. जहां से 2 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया.

झज्जर में ट्रक और रोडवेज बस की भिड़ंत, दो व्यक्तियों की मौके पर मौत

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5:30 बजे बहुझोलरी से हरियाणा रोडवेज की बस चंडीगढ़ के लिए निकली थी. जब ये बस झज्जर के नौगांवा गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से उसकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी थी कि हरियाणा रोडवेज और ट्रक के परखच्चे उड़ गए. वहीं ट्रक चालक और बस में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक ट्रक चालक की पहचान बिरधाना गांव निवासी मनजीत के रूप में हुई है. वहीं बस में सवार व्यक्ति की पहचान की जा रही है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: बरोदा विधानसभा के ये 10 गांव चुनाव नतीजे बदलने का रखते हैं दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.