ETV Bharat / state

बहादुरगढ़: पटेल नगर के लोग गंदे पानी के साथ जीवन जीने को मजबूर

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 2:30 PM IST

बहादुरगढ़ के पटेल नगर में लोग सीवर और नालियों से निकलने वाले गंदे पानी से परेशान हैं. आरोप हैं कि सीवर और नालियों का गंदा पानी गलियों में जमा हो गया है. जिसके चलते लोगों को गंदे पानी के बीच से निकलना पड़ता है.

Sewer problem in Patel Nagar of Bahadurgarh
पटेल नगर के लोग गंदे पानी के बीच से निकलने को मजबूर

झज्जर: बहादुरगढ़ के पटेल नगर में सीवर और नालियों से निकलने वाला गंदा पानी लोगों के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है. पंचमुखी हनुमान मंदिर वाली गली में गंदा पानी जमा होने के चलते मच्छर और मक्खी पनपने लगे हैं.

महिलाओं का आरोप है कि गंदगी के बीच से निकलने के लिए उन्हें कपड़े ऊपर करके जाना पड़ता है. महिलाओं का कहना है कि अगर कोई नेता वोट मांगने आया तो उसके सिर में ईंट मारने का काम किया जाएगा.

पटेल नगर के लोग गंदे पानी के बीच से निकलने को मजबूर

गलियों और नालियों में खड़ा ये गंदा पानी बहादुरगढ़ के पटेल नगर का वास्तविक दृश्य है. पटेल नगर में सीवर व्यवस्था ठप पड़ी हुई है. लोग गंदे पानी के बीच से निकलने को मजबूर हैं. गंदा पानी जमा होने के चलते मच्छर पनप रहे हैं. जिसके चलते हर घर में बच्चे और बूढ़े बीमार पड़े हुए हैं. गुस्साई महिलाओं का कहना है कि कोई उनकी समस्या का समाधान नहीं करता है. नेता बस यहां वोट मांगने के लिए आते हैं.

वार्ड पार्षद नीना राठी के पति सतपाल राठी पहले कांग्रेस में थे. फिलहाल बीजेपी के सिपाही बन चुके हैं. उनका कहना है कि पिछले चार साल में उनके वार्ड में कोई काम नहीं हुआ था. लेकिन अब काम शुरू हो गया है. सीवरेज लाईन जुड़वा दी गई हैं.

पानी और सीवर की समस्या जल्द ठीक हो जाएगी. जिन गलियों में पानी भरा हुआ है. उनका टेंडर भी लगवा दिया है. बता दें कि पटेल नगर में बारिश के पानी की निकासी भी बड़ी समस्या है. लेकिन सीवर और नालियों की समस्या तो पूरा साल ही रहती है. लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें: कैसे हरियाणा का मुरथल बन गया कोरोना का हॉट-स्पॉट, देखिए रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.