ETV Bharat / state

विपुल गोयल बोले- बजट समाज के हर वर्ग को लाभांवित करने वाला होगा

author img

By

Published : Feb 24, 2019, 8:07 PM IST

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि हरियाणा का बजट चहुमुंखी विकास का और समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को लाभांवित करने वाला होगा.

विपुल गोयल,उद्योग मंत्री, हरियाणा

झज्जर: उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि हरियाणा का बजट चहुमुंखी विकास का और समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को लाभांवित करने वाला होगा.
उन्होंने कहा कि देश के बजट की तरह हरियाणा का बजट भी समाज के हर व्यक्ति के विकास का बजट होगा.विपुल गोयल एचएल सिटी की स्पोर्ट्स एकेडमी का निरिक्षण करने आए थे. यहां उन्होंने हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से चलाई जा रही स्विमिंग एकेडमी का निरीक्षण किया.

विपुल गोयल,उद्योग मंत्री, हरियाणा
उसके बाद बैडमिंटन एकेडमी और फिटनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया. गोयल ने ऑल वेदर स्विमिंग पूल और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की बैडमिंटन एकेडमी को खिलाड़ियों के भविष्य के लिए बेहतर कदम बताया है.

इनेलो के साथ नहीं होगा गठबंधन: गोयल
विपुल गोयल ने इस मौके पर इंडियन नेशनल लोकदल के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की बात से साफ इंकार कर दिया है. गोयल का कहना है कि इनेलो अपने कार्यकर्ताओं को रोकने और अपने सरवाईवल के लिए गठबंधन की बात कर रही है. गोयल ने कहा कि भाजपा प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी है और वो गठबंधन नहीं करेगी.
लोकसभा-विधानसभा चुवाव एक साथ नहीं होंगे: गोयल
गोयल ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों के एकसाथ होने की संभावना से भी इंकार किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव और लोकसभा के चुनाव अलग-अलग होंगे.
उद्योगों का जमकर विकास हुआ है: गोयल
गोयल ने हरियाणा में उद्योगों के विकास को लेकर भी विपक्ष को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में उद्योगों का जमकर विकास हुआ है और पूरा डाटा ऑनलाईन भी है. औद्योगिक विकास और निवेश को लेकर विपक्ष केवल आधारहीन बात कर रहा है.

हरियाणा के बजट से समाज का हर व्यक्ति होगा लाभान्वित।
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा बहादुरगढ में।
एचएलसिटी की स्पोर्ट्स अकेडमी का उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया निरिक्षण।
हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन की बेहतर स्विमिंग पूल  देने के लिए दी बधाई।
इनेलो से गठबंधन पर कहा- हम बड़ी पार्टी, हम क्यों करेंगे गठबंधन।
इनेलो अपने सरवाइवल और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए कर रही गठबंधन की बात।
गोयल ने कहा हरियाणा विधानसभा के चुनाव नही होंगे लोकसभा के साथ।
उद्योगों के विकास पर विपक्ष पर किया प्रहार
कहा हरियाणा में उद्योगों का हुआ जमकर विकास।
विपक्ष कर रहा आधारहीन बात।

एंकर:-
हरियाणा का बजट चहुमुंखी विकास का और समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को लाभांवित करने वाला होगा। हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बहादुरगढ़ ये बात कही है। उन्होनंे कहा कि देश के बजट की तरह हरियाणा का बजट भी समाज के हर व्यक्ति के विकास का बजट होगा।  विपुल गोयल एचएल सिटी की स्पोर्टस एकेडमी का निरिक्षण करने आये थे। यहां उन्होनंे हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएषन की ओर से चलाई जा रही स्वीमिंग एकेडमी का निरिक्षण किया। उसके बाद बैडमिंटन एकेडमी और फिटनेस सैंटर का भी निरिक्षण किया। गोयल ने ऑल वैदर पूल और इंटरनेशनल स्टैंर्डड की बैडमिंटन एकेडमी को खिलाडि़यों के बेहतर भविश्य के लिये बेहतर कदम बताया है। विपुल गोयल ने इस मौके पर इंडियन नेषनल लोकदल के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की बात से साफ इंकार कर दिया है। गोयल का कहना है कि इनेलो अपने कार्यकर्ताओं को रोकने और अपने सरवाईवल के लिये गठबंधन की बात कर रही है। भाजपा प्रदेष की सबसे बड़ी पार्टी है और वो गठबंधन नही करेगी। गोयल ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों के एकसाथ होने की संभावना से भी इंकार किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव और लोकसभा के चुनाव अलग अलग होंगे। गोयल ने हरियाणा में उद्योगों के विकास को लेकर भी विपक्ष को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में उद्योगों का जमकर विकास हुआ है और पूरा डाटा ऑनलाईन भी है। औद्योगिक विकास और निवेष को लेकर विपक्ष केवल आधारहीन बात कर रहा है।

बाईट विपुल गोयल
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link--------------------------
Download link 
https://we.tl/t-OEYV2t8KAT
4 files 
vipul goel bahadurgarh byte 1.mp4 
vipul goel bahadurgarh shot 1.mp4 
vipul goel bahadurgarh byte 2.mp4 
vipul goel bahadurgarh shot 2.mp4
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.