ETV Bharat / state

चौटाला परिवार की एकजुटता पर बोले निशान सिंह, 'पार्टी अलग है, परिवार नहीं'

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 8:03 AM IST

निशान सिंह

विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. खाप पंचायतें चौटाला परिवार को एक करने पर लगी हैं, अब इस पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि चौटाला परिवार हमेशा से एक है.

झज्जर: पिछले कई दिनों से खाप पंचायतों द्वारा चौटाला परिवार को एक करने की कोशिशें हो रही हैं. अब इस पर जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि चौटाला परिवार पहले भी एक था और आज भी एक है.

'पार्टी अलग है, परिवार नहीं'
उन्होंने कहा कि यदि कोई चौटाला परिवार की एकजुटता पर सवाल उठाता है तो वो उसका अपना नजरिया है. बता दें कि निशान सिंह रविवार को झज्जर में जेजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बेशक आज इनेलो से हटकर जेजेपी अलग पार्टी बन गई हो, लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं है कि चौटाला परिवार एकजुट नहीं है.

चौटाला परिवार की एकजुटता पर क्या बोले निशान सिंह, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- चौटाला परिवार को एकजुट करने की कोशिशें जारी, प्रकाश सिंह बादल ने दुष्यंत को दिए ये आदेश

उन्होंने कहा कि ये अलग बात है कि दोनों ही पार्टियों की राहें अलग-अलग हैं. निशान सिंह ने ये भी कहा कि दुष्यंत चौटाला जी और दिग्विजय चौटाला आज भी अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला का उतना ही सम्मान करते हैं जितना कि वो पहले किया करते थे.

'ओपी चौटाला और प्रकाश सिंह बादल करेंगे फैसला'
वहीं खाप पंचायत द्वारा चौटाला परिवार को एकजुट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि खाप पंचायतें यदि दोनों पार्टियों को मिलवाने का प्रयास कर रही हैं तो ये अच्छी बात है, लेकिन इसका फैसला माननीय प्रकाश सिंह बादल जी और चौ. ओमप्रकाश चौटाला जी को ही करना है.

Intro:चौटाला परिवार की एकजुटता पर बोले निशान सिंह
कहा: परिवार आज भी एकजुट,राजनीतिक राहें अलग-अलग
: दुष्यन्त व दिग्विजय आज भी करते है चौटाला जी का पूरा सम्मान
: इनेलो,जेजेपी के एक होने पर फैसला बादल व चौटाला जी के हाथBody:पिछले कई दिनों से खाप पंचायतों द्वारा चौटाला परिवार को एक करने की हो रही कोशिशों पर जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा है कि चौटाला परिवार पहले भी एक था और आज भी एक ही है।
यदि कोई चौटाला परिवार की एकजुटता पर सवाल उठाता है तो वह उसका अपना नजरिया है। सरदार निशान सिंह रविवार को झज्जर में जेजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेशक आज इनेलो से हटकर जेजेपी अलग पार्टी बन गई हो,लेकिन
इसका यह मतलब कतई नहीं है कि चौटाला परिवार एकजुट नहीं है। उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि दोनों ही पार्टियों की राहें अलग-अलग है। सरदार निशान सिंह ने यह भी कहा कि दुष्यन्त चौटाला जी व दिग्विजय चौटाला आज भी अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला का उतना ही सम्मान करते है जितना कि वह पहले किया करते थे। उन्होंने कहा कि खाप पंचायतें यदि दोनों पार्टियों को मिलवाने का प्रयास कर रही है तो यह अच्छी बात है,लेकिन इसका फैसला माननीय प्रकाश सिंह बादल जी व चौ.ओमप्रकाश चौटाला जी को ही करना है। बसपा से गठबंधन टूटने पर सरदार निशान सिंह ने कहा कि गठबंधन बनते भी है और टूट भी जाते है। लेकिन जेजेपी पूरे हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लडऩे का दम रखती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा रोहतक रैली में भाजपा को मौजूदा विस चुनाव में भारी बहुमत से जिताने के दावे पर सरदार निशान सिंह ने कहा कि जनता काफी समझदार है और उसे पता है कि उसे कब और क्या फैसला लेना है।
बाइट- निशान सिंह
प्रदीप धनखड़
झज्जर।Conclusion:सरदार निशान सिंह ने यह भी कहा कि दुष्यन्त चौटाला जी व दिग्विजय चौटाला आज भी अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला का उतना ही सम्मान करते है जितना कि वह पहले किया करते थे। उन्होंने कहा कि खाप पंचायतें यदि दोनों पार्टियों को मिलवाने का प्रयास कर रही है तो यह अच्छी बात है,लेकिन इसका फैसला माननीय प्रकाश सिंह बादल जी व चौ.ओमप्रकाश चौटाला जी को ही करना है। बसपा से गठबंधन टूटने पर सरदार निशान सिंह ने कहा कि गठबंधन बनते भी है और टूट भी जाते है। लेकिन जेजेपी पूरे हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लडऩे का दम रखती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.