ETV Bharat / state

झज्जर: सड़क दुर्घटना में किसान की मौत, ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 7:38 PM IST

शुक्रवार को झज्जर में हुए एक सड़क हादसे में 41 वर्षीय किसान विनोद की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया दिया है.

farmer died in road accident in jhajjar
farmer died in road accident in jhajjar

झज्जर: झज्जर-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई एक सड़क दुर्घटना में एक किसान की मौत हो गई. मृ़तक किसान की पहचान 41 वर्षीय विनोद पुत्र अतर सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार विनोद अपने खेत में काम करने के बाद अपनी बाइक पर सवार होकर पेट्रोल डलवाने केलिए पेट्रोल पंप पर जा रहा था.

जब विनोद दादनपुर गांव के सरकारी स्कूल के पास पहुंचा तो उसी दौरान ही सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्राले ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. ये हादसा इतना जबरदस्त था कि विनोद ने गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- टोहाना में महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट, एक लूटेरे ने की आत्महत्या

सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक किसान विनोद के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. ये बता दें कि आरोपी ट्राला चालक अभी पुलिस गिरफ्त से फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.