ETV Bharat / state

AAP से गठबंधन के मूड में नहीं है दीपेंद्र, बोले- कांग्रेस को किसी के सहारे की जरूरत नहीं

author img

By

Published : Apr 4, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 11:34 PM IST

रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर आप से गठबंधन पर मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. उनका मानना है कि कांग्रेस को किसी के साथ की जरूरत नहीं है.

सांसद दीपेंद्र हुड्डा (फाइल फोटो)

झज्जरः रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा आम आदमी पार्टी के मोदी हटाओ अभियान को तो सही मानते है लेकिन वो आप से गठबंधन की बात के खिलाफ हैं. उनका कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस अपने दम पर सभी दसों सीटों पर जीत दर्ज करने में सक्षम है. कांग्रेस को किसी से भी गठबंधन की कोई जरूरत नहीं है.

हरियाणा में रोहतक लोकसभा सीट का दंगल काफी बढ़ चुका है. कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस सभी अपने-अपने तरीकों से जनता का दिल जीतने में जुटी हुई है. बुधवार को रोहतक में जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, वहीं गुरुवार को सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी रोहतक लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले झज्जर के खानपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित किया.

हरियाणा में चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस सक्षम!

प्रदेश में आएगी कांग्रेस की सरकार- दीपेंद्र
इस मौके पर उन्होंने आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रोहतक सीट से होकर चंडीगढ़ का रास्ता जाएगा और भूपेंद्र हुड्‌डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनेगी.

आप के गठ बंधन के पक्ष ने नहीं है दीपेंदर 
एंकर 
रोहतक लोस सीट से सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा आम आदमी पार्टी के मोदी हटाओ अभियान को तो सही मानते हैं मगर वे हरियाणा में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के खिलाफ हैं। वे मानते हैं की हरियाणा में कांग्रेस अपने दम पर सभी दसों सीटों पर जीत दर्ज करने में सक्षम है। दीपेंद्र हुड्‌डा आज राेहतक लोस सीट के तहत आने वाले झज्जर के गांव खानपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया और भाजपा सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की रोहतक सीट से होकर चंडीगढ़ का रास्ता जाएगा और भूपेंद्र हुड्‌डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनेगी। उन्होंने कहा की रोहतक की वर्तमान सरकार ने जमकर उपेक्षा की है और यही कारण है की आज उन्हें यहां तक यहां अपना प्रत्याशी भी नहीं मिल पाया है। राेहतक से वे नहीं बल्कि जनता जीतेगी। उन्होंने कहा की वे 12 महिनों जनता की बीच रहते हैं और अगर समय रहते भाजपा ने यहां काम किए होते तो उन्हें आज यह दिन नहीं देखना पड़ता। भाजपा ने हरियाणा को नुक्सान पहुंचाने का काम किया है। दीपेंद्र ने कहा की वे तो 14 साल से इंतिहान दे रहे हैं और भाजपा उन्हें प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कह रही है। दीपेंद्र ने कहा की उन्होंने कभी भी रोहतक की पगड़ी को झुकने नहीं दिया। उन्होंने कहा की एक तरफ तो भाजपा सेना को खुली छूट देने की बात कहती है दूसरी ओर 70 सालों में पहली बार सेना के जवानों पर मुकदमे भाजपा सरकार ने ही दर्ज कराए हैं। 
बाइट-दीपेंद्र
प्रदीप धनखड़
झज्जर।


Link--------------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/d9eba255b875f7288f7cdb00c86f68da20190404112432/6cea4fdcc090c048860ec331cea634b320190404112432/d1968b
8 files 
4 april jhajjar news dipender hood shot-2.wmv 
4 april jhajjar news dipender hood shot-3.wmv 
4 april jhajjar news dipender hood shot-1.wmv 
4 april jhajjar news byte-dipender hood -1.wmv 
4 april jhajjar news byte-dipender hood -2.wmv 
+ 3 more
Last Updated : Apr 4, 2019, 11:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.