ETV Bharat / state

झज्जर: मुथूट फाइनेंस में लूट करने आए बदमाश की सड़क हादसे में मौत

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 8:25 AM IST

झज्जर में मुथूट फाइनेंस कंपनी में लूट करने आए बदमाश की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं दूसरा बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे रोहतक के पीजीआई में रेफर कर दिया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Case of robbery at Muthoot Finance office in Jhajjar
मुथूट फाइनेंस में लूट करने आए बदमाश की सड़क हादसे में मौत

झज्जर: सोमवार को सिक्योरिटी अलर्ट के चलते मुथूट फाइनेंस कंपनी में लूट होते-होते बच गई. बताया जा रहा है कि आधा दर्जन बदमाश हथियारों से लैस होकर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए मुथूट फाइनेंस कार्यालय आए थे, लेकिन सिक्योरिटी अलर्ट होने के चलते फाइनेंस कंपनी का सायरन बज गया और उसके बजते ही बदमाश घटना को अंजाम देने से पहले ही फरार हो गए.

वहीं भागते समय दो बदमाश बिरधाना रोड के पास ट्रक से टकरा गए. जिसके चलते एक बदमाश की मौके पर ही मौत हो गए. वहीं दूसरे बदमाश की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि मृतक बदमाश रोहतक का रहने वाला अजय बताया जा रहा है. वहीं घायल बदमाश बापडोदा जिला झज्जर का रहने वाला है.

मुथूट फाइनेंस में लूट करने आए बदमाश की सड़क हादसे में मौत

पुलिस का कहना है कि घायल बदमाश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है. घायल बदमाश के कब्जे से दो हथियार और आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: जानें, क्यों घुट रहा दिल्ली-एनसीआर का दम व कब मिलेगी इससे निजात ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.