ETV Bharat / state

श्मशान घाट से महिला के शव को उठाकर ले गई झज्जर पुलिस

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 8:00 AM IST

झज्जर में पुलिस एक महिला के शव को श्मशान घाट से उठाकर ले गई. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मृतक महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने मृतका को जहर देकर मार दिया है और अब वो चुपके से उसका अंतिम संसकार कराने जा रहे हैं.

Case of poisoning and killing a woman in Jhajjar
श्मशान घाट से महिला के शव को उठाकर ले गई झज्जर पुलिस

झज्जर: जिले के पाटौदा गांव में श्मसान घाट से मृतक महिला के शव को पुलिस द्वारा उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी थी कि मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों ने मृतका को जहर देकर मार दिया और अब वो चोरी चुपके से उसका अंतिम संसकार करने जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस श्मशान घाट पहुंची और मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले आई.

बताया जा रहा है कि झज्जर के पाटौदा गांव में तीन बच्चों की मां अमिता की जहर खाने से मौत हो गई. जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग बगैर पुलिस को सूचना दिए महिला के शव का दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए.

श्मशान घाट से महिला के शव को उठाकर ले गई झज्जर पुलिस

वहीं मृतक महिला के मायके वालों की शिकायत पर पुलिस श्मशान घाट पहुंच गई और महिला के शव का चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल ले आई.

मृतिका के भाई ने पुलिस दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन को ससुराल पक्ष के लोगों ने जहर खिला दिया है. जिसके चलते उसकी मौत हो गई है और उसके ससुराल वाले उसका दाह संस्कार कराने की तैयारी में हैं. जिसके बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की गई. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. अब देखना होगा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में क्या कुछ सामने आता है.

ये भी पढ़ें: निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण, विधानसभा से पास हुआ बिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.