ETV Bharat / state

जेजेपी-बसपा गठबंधन पर तंवर ने ली चुटकी, 'मौकापरस्त गठबंधन को जनता करेगी दरकिनार'

author img

By

Published : Aug 12, 2019, 2:11 PM IST

बीजेपी पर निशाना साधते हुए तंवर ने कहा कि बीजेपी हरियाणा के विधानसभा चुनावों में 75 पार का नारा दे रही है, लेकिन सच्चाई ये है कि हरियाणा की जनता खट्टर सरकार को 75 पार नहीं बल्कि गांव और गलियों से भी बाहर का रास्ता दिखाने वाली है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर

झज्जरः जेजेपी और बसपा के गठबंधन पर अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने तंज कसा है. तंवर ने जेजेपी-बसपा गठबंधन को मौकापरस्त बताया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि इस प्रकार की पार्टियों के साल में चार बार गठबंधन होते है और बाद में टूट जाते हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में केवल कांग्रेस ही बीजेपी का विकल्प है. तंवर ने कहा कि इस तरह के गठबंधन को विधानसभा चुनाव में जनता दरकिनार करेगी.

'बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएगी जनता'
इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए तंवर ने कहा कि बीजेपी हरियाणा के विधानसभा चुनावों में 75 पार का नारा दे रही है, लेकिन सच्चाई ये है कि हरियाणा की जनता खट्टर सरकार को 75 पार नहीं बल्कि गांव और गलियों से भी बाहर का रास्ता दिखाने वाली है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार एक तरह से घोटालों की सरकार बनकर रह गई है. खनन माफिया का तो ये हाल है कि बीजेपी के पूरे पांच साल के राज में केवल खनना माफिया ही सक्रिय रहे है.

हुड्डा की रैली पर तंवर का बयान
बेरी में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस में गुटबाजी के पर पूछे गए सवाल पर भी तंवर ने सफाई दी. उन्होंने पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा की 18 अगस्त की रैली को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. हर कार्यकर्ता और कांग्रेस का हर नेता अपने स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में लगा हुआ है. हुड्डा की रैली को लेकर तंवर ने कहा कि जिसने पांच साल में कोई कार्यक्रम नहीं किया वो नेता भी अब लोगों के बीच जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार कर रहा है.

जेजेपी-बसपा गठबंधन पर तंवर ने कसा तंज

जेजेपी-बसपा गठबंधन
रविवार को हरियाणा में जननायक जनता पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया था. दोनों पार्टी हरियाणा का आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी. रविवार को पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला और बसपा नेता सतीश मिश्रा ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया था. उन्होंने ये भी कहा कि चौधरी देवी लाल के जन्मदिवस 25 सितंबर पर दोनों पार्टी मिलकर संयुक्त रैली करेंगी. समझौते के तहत प्रदेश की कुल 90 विधानसभा सीटों में से जेजेपी 50 सीटों पर तो बसपा 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Intro:जेजेपी-बसपा गठबंधन पर बोले तंवर
कहा: मौकापरस्त को जनता करेगी दरकिनार
: हरियाणा में भाजपा को विकल्प केवल कांग्रेस
: भाजपा राज में खनन माफिया रहे सक्रियBody:कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा.अशोक तंवर ने जेजेपी-बसपा गठबंधन को मौकापरस्त बताया है और कहा है कि इस प्रकार की पार्टियों के साल में चार बार गठबंधन होते है और बाद में टूट जाते है। हरियाणा में कांग्रेस ही भाजपा का विकल्प है। तंवर बेरी में प्रदेश कांग्रेस महासचिव कुलताज द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करने आए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा हरियाणा के विस चुनावों मेें 75 पार का नारा दे रही है,लेकिन सच्चाई यह भी है कि हरियाणा की जनता भाजपा को 75 पार नहीं बल्कि गांव व गलियों से भी बाहर का रास्ता दिखाने वाली है। उन्होंने 18 अगस्त को रोहतक मेें होने वाली पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा की रैली को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। हर कार्यकर्ता व कांग्रेस का हर नेता अपने स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में लगा हुआ है। जिसने पांच साल में कोई कार्यक्रम नहीं किया वह भी अब लोगों के बीच जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार कर रहा है। कार्यक्रम मेें लोगों व खासकर भारी संख्या में आई महिलाओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार एक तरह से घोटालों की सरकार बनकर रह गई है। खनन माफिया का तो यह हाल है कि भाजपा के पूरे पांच साल के राज में केवल खनना माफिया ही सक्रिय रहे है। उन्होंने कहा कि वैसे तो कांग्रेस के दस साल के शासनकाल में बेरी क्षेत्र के अन्दर काफी विकास के काम किए गए है,लेकिन जो कोई विकास की कमी रह गई है वह कांग्रेस का राज बनते ही पूरी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बेरी में महिला कॉलेज व जिले में एक विश्वविद्यालय स्थापित करना कांग्रेस की पाईप लाईन में शामिल है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और इसकी शुरूआत हरियाणा से होने जा रही है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के टिप्स दिए।
बाइट- कोंग्रस प्रदेश अध्य्क्ष अशोक तवर
प्रदीप धनखड़
झज्जर ।Conclusion:कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा.अशोक तंवर ने जेजेपी-बसपा गठबंधन को मौकापरस्त बताया है और कहा है कि इस प्रकार की पार्टियों के साल में चार बार गठबंधन होते है और बाद में टूट जाते है। हरियाणा में कांग्रेस ही भाजपा का विकल्प है। उन्होंने 18 अगस्त को रोहतक मेें होने वाली पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा की रैली को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। हर कार्यकर्ता व कांग्रेस का हर नेता अपने स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में लगा हुआ है। जिसने पांच साल में कोई कार्यक्रम नहीं किया वह भी अब लोगों के बीच जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार कर रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.