ETV Bharat / state

झज्जर में बदमाशों का आतंक, युवक की हत्या करने के बाद लूटी कार

author img

By

Published : Aug 24, 2020, 7:26 PM IST

झज्जर में बदमाशों का आतंक देखने को मिला. बदमाशों ने पहले चाकूओं से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी और फिर कार सवार कुछ युवकों पर चाकूओं से हमला करके उनकी कार लूट कर ले गए.

loot and murder in jhajjar
loot and murder in jhajjar

झज्जर: दादनपुर-सुरहेती मार्ग पर रविवार को पांच बदमाशों ने एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी, जबकि कार से जा रहे तीन युवकों पर चाकूओं से हमला कर बदमाश उनकी कार छीनकर फरार हो गए. हमलावरों के चाकूओं से घायल कार सवार एक युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, जिसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. जबकि उसके दो अन्य साथियों का इलाज झज्जर के ही नागरिक अस्पताल में किया जा रहा है.

डीएसपी राहुल देव ने बताया कि बदमाशों ने पहले अशोक नामक व्यक्ति की हत्या की और फिर भागने के लिए दिल्ली के युवकों से कार छीनी. इन बदमाशों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं मृतक अशोक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.

झज्जर में युवक की हत्या करने के बाद लूटी कार.

बता दें कि, झज्जर के दादनपुर-सुरहेती मार्ग पर सुरहेती गांव का ही अशोक नामक युवक रविवार को बैनीवाल होटल के समीप खड़ा था. उसी दौरान पांच अज्ञात बदमाश आए और उन्होंने उसी दौरान अशोक पर चाकूओं से हमला बोल दिया. अशोक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. बाद में इन बदमाशों ने वहीं सड़क पर कुछ अवरोधक लगाकर सड़क को जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: पिहोवा में बेखौफ हमलावरों ने पैरोल पर आए युवक की गोली मारकर की हत्या

थोड़ी ही देर में वहां कार में सवार तीन युवक अरूण, प्रवीण, शंकर चंद्र आए. उसी दौरान इन बदमाशों ने चलती गाड़ी को हाथ देकर रुकवाया. गाड़ी रुकते ही इन बदमाशों ने गाड़ी में सवार तीनों युवकों पर चाकूओं से हमला बोल दिया. चाकूओं से हमले में अरूण व उसका भाई प्रवीण और उनका साथी शंकर लाल घायल हो गए. इससे पहले की ये लोग संभल पाते, पांचों बदमाश इनकी गाड़ी छीनकर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.