ETV Bharat / state

हिसार: सोनाली फोगाट ने आदमपुर के कई गांवों का किया दौरा

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 9:26 PM IST

हिसार के आदमपुर हल्के में बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की सभी समस्याओं का सरकार जल्द से जल्द समाधान कर देगी.

sonali phogat visited many villages in adampur halka hisar
सोनाली फोगाट ने आदमपुर हलका में दूसरे दिन किया कई गांवों का दौरा

हिसार: बीजेपी नेत्री व आदमपुर हल्के से प्रत्याशी रही सोनाली फोगाट आदमपुर हल्के के दौरे के दूसरे दिन काजला मंडल के गांव जगाण, मोठसरा, महलसरा, सीसवाल, मल्लापुर, दुर्जनपुर व न्योली खुर्द पहुंची. दौरे के दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से गांवों की समस्याओं और गांवों में हो रहे विकास कार्यों के बारे में चर्चा की.

दौरे के दौरान किसानों ने बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट से नरमे, मूंग व अन्य खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाने व मुआवजा दिलाने की मांग की. जिस पर सोनाली फोगाट ने किसानों को आश्वासन दिया कि वो जल्द ही खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी के लिए कृषि मंत्री व मुख्यमंत्री से मिलेंगी. जिससे किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके.

बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट ने कहा कि आदमपुर हल्के की समस्याओं का समाधान करवाना व विकास कार्यों में तेजी लाना उनकी प्राथमिकता है. प्रदेश सरकार भी आदमपुर हल्के के विकास को लेकर गंभीर है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता भी आम जनता को प्रदेश सरकार द्वारा हल्के में करवाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दें.

सोनाली फोगाट ने कहा कि कार्यकर्ता ही प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक बेहतर तरीके से पहुंचा सकते हैं. जिससे अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट ने कहा कि कार्यकर्ता अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी जानकारी दें. ताकि उनका जल्द से जल्द समाधान करवाया जा सके.

ये भी पढ़ें: UPSC परीक्षाओं के लिए रेलवे ने जारी की स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.