ETV Bharat / state

Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव से पहले कुलदीप बिश्नोई ने बता दिया किसको देंगे वोट ?

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 6:38 PM IST

राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) से पहले कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राज्यसभा चुनाव में अपने वोट से लेकर रणदीप सुरजेवाला को लेकर बयान (kuldeep bishnoi on rajya sabha election) दिया है. बिश्नोई ने क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

kuldeep bishnoi
kuldeep bishnoi

हिसार : इन दिनों हरियाणा में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है. चर्चा कांग्रेस की उस अंदरूनी कलह की भी है जिसका खामियाजा कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को भुगतना पड़ सकता है. इस बीच कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने राज्यसभा चुनाव (Kuldeep Bishnoi on Rajya Sabha Election) को लेकर बड़ी बात कही है.

मैं किसी के कहने पर नहीं दूंगा वोट- कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि वोट देना मेरा अधिकार है और मैं राज्यसभा चुनाव में किसी के कहने पर या किसी के दबाव में वोट नहीं (Kuldeep Bishnoi on Voting) दूंगा. मैं अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनकर अपना वोट दूंगा. बिश्नोई के हरियाणा के सभी विधायकों से अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनकर वोट देने की अपील की है.

कुलदीप बिश्नोई का बयान

बिश्नोई ने की सुरजेवाला की तारीफ- कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की तारीफ करते हुए कहा है कि सुरजेवाला अच्छे नेता हैं और ऐसे नेताओं का राज्यसभा पहुंचना जरूरी है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया है. बिश्नोई ने कहा कि मेरा राजस्थान के विधायकों से निवेदन है कि वो रणदीप सुरजेवाला को वोट दें.

राहुल गांधी से मुलाकात के बगैर नहीं लूंगा कोई फैसला- हरियाणा कांग्रेस में हुए फेरबदल के बाद से कुलदीप बिश्नोई नाराज बताए जा रहे हैं. दरअसल बिश्नोई हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहते थे लेकिन आलाकमान ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्षों की लिस्ट में भी जगह नहीं दी. बिश्नोई ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं, हालांकि कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो राहुल गांधी से मुलाकात के बगैर कोई फैसला नहीं लेंगे. मैं जन्म से कांग्रेसी रहा हूं और मेरा परिवार हरियाणा में कांग्रेस की पहचान रहा है. बिश्नोई ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात का समय नहीं मांगा है लेकिन राहुल गांधी से 8 या 9 जून को मुलाकात हो सकती है.

रायपुर नहीं गए कुलदीप बिश्नोई- गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपने विधायकों को रायपुर भेज दिया है. लेकिन बिश्नोई ना तो रायपुर गए हैं और ना ही दिल्ली में हुई विधायकों की उस बैठक में गए जहां राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. बिश्नोई के अलावा 4 और कांग्रेस विधायकों ने भी ऐसा ही किया है. जिसके बाद राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का गणित गड़बड़ा सकता है और अजय माकन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कुलदीप बिश्नोई के इस ताजा बयान से तो यही लग रहा है.

ये भी पढ़ें : Rajya Sabha Election : निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को वोट देंगे बीजेपी विधायक, सीएम मनोहर लाल का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.