ETV Bharat / state

हिसार में ट्रक से 18 किलोग्राम अफीम बरामद, पुलिस को देख फरार हुआ ड्राइवर

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 6:21 PM IST

opium seized in hisar
हिसार में ट्रक से 18 किलोग्राम अफीम बरामद

हिसार पुलिस ने एक ट्रक से 20 पैकेट में छुपाकर लाई गई 18 किलोग्राम अफीम (opium seized in hisar) जब्त की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब दबिश दी तो आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

हिसार: हरियाणा के हिसार में एक ट्रक से पुलिस ने 18 किलोग्राम से अधिक अवैध अफीम बरामद की है. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने दबिश दी थी लेकिन पुलिस टीम को देखकर आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस को ट्रक की जांच के दौरान उसके केबिन पर 20 पैकेट रखे हुए मिले थे. इन पैकेट की जांच के दौरान इनसे अफीम बरामद की गई, जिसका वजन करीब 18 किलोग्राम था. आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सदर पुलिस थाना हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस राजस्थान के आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस को इस संबंध में मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान निवासी ट्रक ड्राइवर हिसार में अफीम की सप्लाई करने के लिए आया है. मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के अनुसार पुलिस को संदिग्ध ट्रक कारखाने के बाहर खड़ा मिला. पुलिस ने जब दबिश दी तो पुलिस को देखकर आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर पर शक होने पर ट्रक की तलाशी ली.

पढ़ें : हरियाणा में क्राइम ग्राफ पर रोक लगाने में जुटा प्रशासन, ऑपरेशन आक्रमण 5 के तहत अपराधियों पर शिकंजा

इस दौरान ट्रक की छत पर बने एक केबिन से पुलिस को 20 पैकेट बरामद हुए. इनकी जांच करने पर उसमें से अफीम बरामद हुई. एएसआई शक्ति सिंह ने बताया कि 20 पैकेट में करीब 18 किलो अफीम छुपाकर रखी गई थी. पुलिस जांच के दौरान ट्रक ड्राइवर की पहचान राजस्थान के जोधपुर निवासी ज्ञान चंद के रूप में हुई है. एएसआई ने बताया कि ज्ञान चंद अपने ट्रक में अफीम छुपाकर हिसार लाया था.

पढ़ें : रेवाड़ी में बावरिया गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार, रेकी कर हथियारों के साथ करते थे लूटपाट

वह सप्लाई देने के लिए किसी का इंतजार कर रहा था लेकिन पुलिस उससे पहले ही मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना हिसार में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है. (पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.