ETV Bharat / state

आदमपुर उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदार का ऐलान होते ही पार्टी में फूट! इस नेता ने कहा पार्टी को अलविदा

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 12:37 PM IST

आदमपुर उपचुनाव में टिकट की दावेदारी जता रहे पंचायती उम्मीदवार कुरड़ाराम ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा (kurdaram resigns from congress) कह दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने कार्यालय के कांग्रेस के पोस्टर और बैनर भी उतार दिए हैं.

kurdaram resigns from congress
kurdaram resigns from congress

हिसार: आदमपुर उपचुनाव में उम्मीदवार की घोषणा करते ही कांग्रेस में फूट के साथ टूट भी नजर आने लगी है. टिकट की दावेदारी जता रहे पंचायती उम्मीदवार कुरड़ाराम ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा (kurdaram resigns from congress) कह दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने कार्यालय के कांग्रेस के पोस्टर और बैनर भी उतार दिए हैं. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.

वीडियो में कुरड़ाराम समर्थक उनके कार्यालय से कांग्रेस का बैनर उखाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. अब कुरड़ाराम इंडियन नेशनल लोकदल में शामिल हो सकते हैं. चर्चा है कि आदमपुर उपचुनाव के लिए कुरड़ाराम को इनेलो से टिकट मिल सकता है. गौरतलब है कि कुरड़ाराम (panchayati candidate kurdaram hisar) का आदमपुर विधानसभा में अच्छा खासा जनाधार है. वो कांग्रेस के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश के बाद दूसरे नंबर के उम्मीदवार के दावेदार थे.

आदमपुर उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदार का ऐलान होते ही पार्टी में फूट! इस नेता ने कहा पार्टी को अलविदा

अब कांग्रेस ने आदमपुर उपचुनाव (adampur by election hisar) में पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद कुरड़ाराम ने कांग्रेस पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया. कुरड़ाराम ने कहा कि आज मैं बड़े दुखी मन से कांग्रेस छोड़ रहा हूं. क्योंकि कांग्रेस सिर्फ दो नेताओं की पार्टी रह गई है. वो हैं भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने आप को खत्म कर रही है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने आदमपुर उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश को बनाया उम्मीदवार, हिसार से 3 बार रह चुके हैं सांसद

उन्होंने कहा कि हमने मांग की थी कि किसी स्थानीय नेता को टिकट दी जाए, लेकिन ऐसे आदमी को टिकट दी गई. जिसने साल 2009 के बाद कभी हलके को संभाला नहीं. बता दें कि कुरडा राम नंबरदार ने बीते दिन ही आदमपुर के सबसे बड़े गांव बालसमंद में अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई थी. कुरड़ाराम ने गांव वालों के समर्थन के साथ आदमपुर से कांग्रेस की टिकट पर अपनी दावेदारी जताई थी, उन्होंने टिकट को लेकर एक सप्ताह पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्‌डा के साथ मुलाकात की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.