ETV Bharat / state

हिसार: बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 14 बाइक बरामद

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 5:03 PM IST

हिसार पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के कब्जे से 14 चोरी की बाइक बरामद की है.

bike thief gang Hisar
bike thief gang Hisar

हिसार: जिले की वाहन चोरी निरोधक टीम ने चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तीनों युवकों से चोरी की गई 14 मोटर साइकिल बरामद की हैं. बताया जा रहा है कि इन युवकों ने मोटर साइकिल हरियाणा राज्य के कई जिलों से चुराई हैं.

पकड़े गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके उन्हें रिमांड पर लिया गया है. ताकि उनके बाकि सदस्यों के बारे में भी पता लगाया जा सके. उपनिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि वाहन चोरी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने अग्रोहा मेडिकल ढांड जिला कैथल निवासी रमेश की मोटरसाइकिल चोरी की थी.

बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

उपनिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आरोपियों से चोरी सुधा मोटरसाइकिल सहित कुल 14 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक दो मोटरसाइकिल थाना अग्रोहा क्षेत्र से, एक उकलाना क्षेत्र से, एक गोरखपुर से जिसका अभियोग थाना सिविल लाइन हिसार में अंकित है. बाकी मोटरसाइकिल टोहाना जिला फतेहाबाद, उचाना जिला जींद से चुराए गई हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: तेज रफ्तार कार ने मारी बिजली के खंभे को टक्कर, खंभा टूटकर कार पर गिरा

उन्होंने बताया कि आरोपी इन सभी मोटरसाइकिल को एक-एक करके बेचना चाहते थे. बेचने को लेकर 24 राहगीरों से भी बात की थी, लेकिन उनके द्वारा कागज मांगने पर किसी ने भी मोटरसाइकिल नहीं खरीदी. उन्होंने बताया कि चोरी की गई सभी मोटरसाइकिल को किसी गांव में छुपा कर रखा था. चोरों को पकड़ कर 14 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. पुलिस तीनों से पूछताछ में जुटी है.

Last Updated : Feb 27, 2021, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.